गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 25 अगस्त 2007 (19:08 IST)

ऑनलाइन व्यापार से महँगाई बढ़ने का आरोप अनुचित

ऑनलाइन व्यापार से महँगाई बढ़ने का आरोप अनुचित -
वायदा कारोबार में संलग्न नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लि. (एनसीडीएक्स) के प्रमुख रणनीतिकार नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह कहना बिलकुल उचित नहीं है कि ऑनलाइन व्यापार से खाद्यान्नों के भावों में अनावश्यक वृद्धि हुई है। उनका मत है कि इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है।

यहाँ पत्रकारों से चर्चा में गुप्ता ने बताया कि आगामी वर्ष के अंत तक एनसीडीएक्स ट्रेडिंग टर्मिनल्स की संख्या 1850 से बढ़ाकर चौबीस हजार करेगा। टिकर बोर्ड के माध्यम से देश में खाद्यान्न मूल्य को सुगम बनाया जाएगा तथा विकेन्द्रित मौसम स्टेशन के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से नियमित और समय पर वृहद स्तर पर आँकड़े उपलब्ध कराए जाएँगे।

गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य मिलने लगा है जबकि परंपरागत मंडियों में किसान को अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था। उन्होंने ऑनलाइन व्यापार पर लगे इस आरोप को खारिज कर दिया कि इससे खाद्यान्नों की कीमतों में अनावश्यक वृद्धि हुई है।

गुप्ता ने बताया कि एनसीडीएक्स किसानों की आसान पहुँच के लिए 30 किमी के दायरे में ग्रामीणवन स्टाप माल्स की चैन बनाएगा। यह खाद्यान्न से संबंधित सभी गतिविधियों का केंद्र होगा। इसके अलावा वायदा कारोबार के फायदों के बारे में किसानों में जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

निकट भविष्य में नए कमोडिटी समूह का प्लेटफार्म बनाया जाएगा जिसमें ऊर्जा क्षेत्र के कोयला, बिजली और जैव ईंधन शामिल हैं। गुप्ता ने बताया कि एनसीडीएक्स का अंतिम लक्ष्य कमोडिटी एक्सचेंज की परम्परागत भूमिका से परे जाने का है ताकि किसानों का जीवन स्तर सुधरे।