शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. लखीमपुर खीरी हिंसा
  4. Farmers should not travel to Lakhimpur Kheri, Uttarakhand Police on alert
Last Modified: सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (22:54 IST)

किसान लखीमपुर खीरी कूच न कर जाएं, उत्तराखंड पुलिस अलर्ट पर

किसान लखीमपुर खीरी कूच न कर जाएं, उत्तराखंड पुलिस अलर्ट पर - Farmers should not travel to Lakhimpur Kheri, Uttarakhand Police on alert
देहरादून। भारतीय किसान मोर्चा के उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए देशभर में अपने इलाकों के गुरुद्वारों में 12 अक्टूबर को अरदास करने के आह्वान के बाद कहीं किसान मंगलवार को लखीमपुर खीरी कूच न करें, इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।

पुलिस ने किसानों के कूच को देखते हुए बॉर्डर क्षेत्रों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने की तैयारियां शुरू कर दी है।कुमाऊं के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, गदरपुर जसपुर और गढ़वाल के हरिद्वार के रुड़की और देहरादून और पौड़ी के कोटद्वार जैसे शहर यूपी की सीमा से लगे हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक देहरादून और हरिद्वार के किसान बाहुल्य क्षेत्र में विशेष निगरानी रख उत्तर प्रदेश से लगती बॉर्डर पर संबंधित राज्य की पुलिस से सामंजस्य बनाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की निगरानी में फोर्स को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
File Photo
ये भी पढ़ें
स्टडी में खुलासा, एंटीबॉडी इंजेक्शन से Corona का खतरा कम हुआ