गुरुवार, 21 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा

ब्रेन कंट्रोल करता है जीन

वैज्ञानिक
ND
वैज्ञानिकों ने अपने एक नए शोध में पाया है कि बोलचाल और भाषा में सहायक बनने वाला एक जीन मस्तिष्क में उपस्थित न्यूरॉनों के नेटवर्क को नियंत्रित करता है।

पीएलओएस जेनेटिक्स नामक पत्रिका में प्रकाशित इस शोध के बारे में कहा गया है कि इससे वैज्ञानिकों को दिमागी कार्य के असामान्य पहलुओं को समझने और उन्हें सुलझाने में मदद मिल सकती है।

इस शोध को इंग्लैंड स्थित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉक्टर सोन्जा वर्नेस और डॉक्टर सिमोन फिशर की अगुवाई वाले दल ने अंजाम दिया है।

अपने शोध में उन्होंने पाया कि फॉक्सपी 2 नाम का यह जीन एक जेनेटिक स्विच की तरह काम करता है और तंत्रिका कोशिकाओं द्वारा निर्मित प्रोटीन उत्पादों की मात्रा को बढ़ाता या घटाता है।

इस शोध के तहत वैज्ञानिकों ने चूहे के भ्रूण के दिमागी उत्तकों का निरीक्षण किया और पाया कि फॉक्सपी-2 सैकड़ों जीनों की मदद करता है। फॉक्सपी-2 की मदद पाने वाले इन जीनों में से ज्यादातर जीन तंत्रिका कोशिकाओं को प्रभावित करते हैं। (भाषा)