• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
  6. प्लूटो का पांचवां उपग्रह मिला
Written By भाषा

प्लूटो का पांचवां उपग्रह मिला

प्लूटो का पांचवां चांद हब्बल टेलिस्कोप ने ढूंढा

Pluto | प्लूटो का पांचवां उपग्रह मिला
FILE

अमेरिकी खगोलविदों को प्लूटो का पांचवां उपग्रह मिला है। नासा के अनुसार, खगोलविदों ने इसे प्लूटो की कक्षा में काफी दूर परिक्रमा करते पाया है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने ग‍त दिवस बताया कि एस-2012 नाम का ये अनियमित आकार वाला प्लूटो का उपग्रह करीब छह से 15 मील (दस से 24 किलोमीटर) के दायरे में है। पिछले साल ही खगोलविदों ने इस बर्फीले लघु ग्रह के चौथे उपग्रह के मिलने की घोषणा की थी।

FILE
कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में सेटी (एसईटीआई) इंस्टीट्यूट के मार्क शॉल्टर ने कहा, ‘इसके सुव्यवस्थित कक्षा में उपग्रहों की श्रृंखला किसी रूसी गुड़िया की तरह जान पड़ती है।’ 1990 में शक्तिशाली अंतरिक्ष टेलिस्कोप हब्बल के लॉन्च के बाद वर्ष 2005 में इसने प्लूटो के उपग्रह निक्स और हाइड्रा की खोज की, जबकि अमेरिकी नौसेना वेधशाला ने 1978 में चारॉन को ढूंढा था।

अगस्त 2006 से पहले प्लूटो की गिनती सूर्य के नौवें उपग्रह के रूप में होती थी, इसके बाद इसे एक नए वर्ग लघु ग्रह की श्रेणी में डाल दिया गया। (भाषा)