वॉशिंगटन। वैज्ञानिकों ने एक नया सिद्धांत दिया है जिसमें कहा गया है कि अंतरिक्ष में मौजूद तमाम ब्लैक होल्स, असल में दूसरे ब्रह्मांड में जाने का रास्ता हो सकते हैं।
उरुग्वे के फिजिसिस्ट रूडॉल्फ गैमबिनी और लुसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट जॉर्ज पुलिन ने ब्लैक होल की स्टडी के दौरान थ्योरी ऑफ लूप क्वॉन्टम ग्रैविटी अप्लाई किया। ऐसा करने के दौरान उन्हें विचार आया कि असल में ये ब्लैक होल्स दूसरे ब्रह्मांड में पहुंचने का जरिया हो सकते हैं।
गौरतलब है कि वैज्ञानिक सालों से मानते रहे हैं कि ब्रह्मांड की उत्पत्ति एक महाविस्फोट या बिग-बैंग के जरिए हुई। आईंस्टीन की थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी इस घटनाक्रम के बारे में बहुत कुछ समझाती है, लेकिन ब्लैक होल्स के सेंटर में क्या है, यह नहीं बताती। (भाषा)