गुरुवार, 14 अगस्त 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. कविता
  6. जादू है जी जादू है...
Written By ND

जादू है जी जादू है...

रितिका वर्मा (कक्षा-छटवीं)

जादू
मिट्टी से पौधा निकला,
पौधे पर एक फूल खिला,
उसे हवाओं ने सहलाया,
चिड़ियों ने भी गाना गाया,
जादू है जी जादू है।

तारे कौन उगाता है,
धरती कौन सजाता है,
बादल कौन बनाता है,
कोई नहीं बताता है,
जादू है जी जादू है।