Jharkhand Budget: 3 मार्च को बजट पेश करेंगे वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव
झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आगामी 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य में 25 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन सरकार का सबसे ज्यादा फोकस स्वास्थ्य क्षेत्र पर रहेगा। इतना ही नहीं इस बार के बजट से जनता को भी काफी उम्मीदें हैं। सरकार के सामने शिक्षा, रोजगार, महंगाई पलायन जैसी कई चुनौतियां हैं। ऐसे में सभी वर्गों को उम्मीद है कि इस बार सरकार उन्हें राहत देगी और बजट से राज्य के विकास को गति मिलेगी।
माना जा रहा है कि स्वास्थ्य बजट 4200 करोड़ का हो सकता है। पिछले वर्ष इस क्षेत्र के लिए कुल 2983 करोड़ रुपए रखे गए थे। यह भी कहा जा रहा है कि बजट आकार बढ़ाने के बजाय सरकार इस बार चुनिंदा योजनाओं पर ही फोकस करेगी।