शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. terrorists involved in sanjay sharma murder killed in kashmir
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (16:52 IST)

कश्मीर में बैंक गार्ड संजय शर्मा की हत्या के जिम्मेदार दोनों आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता

kashmir news
Jammu Kashmir news : सुरक्षा बलों ने कश्मीर के शोपियां में उन 2 आतंकियों को मार डाला है जो बैंक गार्ड संजय शर्मा की हत्या के लिए जिम्मेदार थे। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि शोपियां के अलशिपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकियों की सूचना मिलने पर जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। 
 
देर रात को शुरू हुई आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ आज सुबह तक जारी रही, जिसमें दो आतंकी मारे गए।
 
भारतीय सुरक्षा बल और पुलिस पूरी ताकत से आतंकियों से मुकाबला करने में लगे हुए हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है।
 
अधिकारी ने बताया कि जिले के अलशिपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज तड़के से ही मुठभेड़ जारी थी। पुलिस ने दावा किया कि मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों में से एक आतंकी ने इस साल की शुरुआत में बैंक गार्ड संजय शर्मा की हत्या की थी।