शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. whatsapp users must have to accept new privacy policy otherwise they will lose the account
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जनवरी 2021 (10:43 IST)

तो 8 फरवरी के बाद डिलीट करना पड़ सकता है आपको अपना #WhatsApp, जानिए वजह

तो 8 फरवरी के बाद डिलीट करना पड़ सकता है आपको अपना #WhatsApp, जानिए वजह - whatsapp users must have to accept new privacy policy otherwise they will lose the account
दुनियाभर में पॉपुलर ऐप व्हाट्‍सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इस वर्ष ऐप में कई फीचर्स आने वाले हैं। WhatsApp जल्द ही अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आने वाला है। अगर यूजर्स इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो उन्हें ऐप डिलीट करना पड़ सकता हैै।
 
नई टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी में क्या है खास : व्हाट्‍सऐप यूजर्स को ऐप की नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी को जल्द ही एग्री करना होगा। माना जा रहा है कि अगर आप इस प्राइवेसी पॉलिसी से एग्री नहीं होंगे तो आप WhatsApp नहीं चला पाएंगे। 
 
अभी यह है सुविधा : WhatsApp में यूजर्स के पास अभी Not Now का ऑप्शन है। अगर यूजर्स चाहें तो इसे एक्सेप्ट न करें। एक्सेप्ट न करने पर ऐप चलता रहेगा। इसके अलावा नई पॉलिसी के तहत में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन होगा। हालांकि WhatsApp का डेटा पहले भी फेसबुक के साथ शेयर हो रहा था, लेकिन अब फेसबुक के साथ WhatsApp और Instagram का इंटीग्रेशन पहले से ज्यादा होगा।
 
WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को अपडेट करने जा रहा है। अगर WhatsApp यूजर्स इससे एग्री नहीं होते हैं तो वे WhatsApp उपयोग नहीं कर पाएंगे।

WhatsApp की नई पॉलिसी में यूजर्स को जो लाइसेंस दिए जा रहे हैं उसमें कहा गया है कि हमारी सेवाओं को संचालित करने के लिए आप WhatsApp को, जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, भेजते हैं या फिर प्राप्त करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस दिया जाता है।
ये भी पढ़ें
देश में पहली बार 'गौ विज्ञान' पर होगी ऑनलाइन नेशनल एग्जाम, कामधेनु आयोग का दावा 'पंचगव्य' से ठीक हुए 800 कोरोना मरीज