गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. whatsapp 2 billion monthly active users encryption facebook
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (23:12 IST)

2 अरब के पार हुई WhatsApp यूजर्स की संख्या, भारत सबसे बड़ा बाजार

2 अरब के पार हुई WhatsApp यूजर्स की संख्या, भारत सबसे बड़ा बाजार - whatsapp 2 billion monthly active users encryption facebook
दुनिया की 25 प्रतिशत आबादी यानी 2 अरब लोग अब WhatsApp का उपयोग कर रहे हैं। फेसबुक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने फरवरी 2018 में कहा था कि WhatsApp के एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.5 अरब है। इसके जरिए लोग एक दिन में 60 अरब मैसेज फॉरवर्ड-रिसीव करते हैं।
 
WhatsApp के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। एप ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि उसके यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है।
 
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर में WhatsApp का उपयोग करने वालों की संख्या 2 अरब को पार कर गई है।
 
कंपनी ने दावा किया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है और एप के जरिए दो लोगों या ग्रुप्स के बीच होने वाली बातचीत में सेंध की गुंजाइश नहीं है।
 
WhatsApp ने एक ब्लॉग में कहा कि हमें पता है कि जितना हम इंटरनेट के जरिए जुड़ते हैं, उतने ही हमें सुरक्षा की जरूरत होती है। हम जितना ऑनलाइन होते हैं, हमारी बातचीत की सुरक्षा उतना ही महत्वपूर्ण हो जाती है। 
ये भी पढ़ें
जमानत पर छूटने के बाद मंदिर में झाडू-पोंछा कर रहे गुजरात दंगों के 6 मुजरिम