मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Spectrum allocation to satellite communications companies only for point-to-point connections
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (18:51 IST)

उपग्रह संचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटन सिर्फ पॉइंट-टू-पॉइंट कनेक्शन के लिए

उपग्रह संचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटन सिर्फ पॉइंट-टू-पॉइंट कनेक्शन के लिए - Spectrum allocation to satellite communications companies only for point-to-point connections
spectrum allocation : उपग्रह संचार (satellite communication) कंपनियों को सरकार सिर्फ पॉइंट-टू-पॉइंट (point-to-point) कनेक्शन के लिए ही स्पेक्ट्रम (spectrum) आवंटित करेगी। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक सूत्र ने कहा कि सरकार उपग्रह संचार कंपनियों को प्रशासनिक ढंग से स्पेक्ट्रम आवंटन खुदरा उपभोक्ताओं को सीधी सेवाएं देन के लिए नहीं करेगी।
 
दूरसंचार विधेयक, 2023 में उपग्रह संचार कंपनियों को प्रशासनिक तरीके यानी बिना नीलामी के ही स्पेक्ट्रम आवंटन का प्रावधान किया गया है। एक सूत्र ने कहा कि उपग्रह संचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम का प्रशासनिक आवंटन केवल पॉइंट-टू-पॉइंट कनेक्शन के लिए किया जाएगा। यदि वे मोबाइल सेवा प्रदाताओं की तरह एक्सेस सेवा प्रदाताओं वाली सेवाएं देंगी तो फिर स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी के माध्यम से ही होगा।
 
अपना नाम सामने न आने पर शर्त पर इस सूत्र ने कहा कि सरकार बाजार की गतिशीलता और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार विधेयक में संशोधन करने के लिए ही तैयार रहेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दूरसंचार विधेयक डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर क्या बोला मेटा इंडिया