शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Reliance Jio new offer
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (22:06 IST)

जियो का धमाका, पेश किया धन धना धन ऑफर

जियो का धमाका, पेश किया धन धना धन ऑफर - Reliance Jio new offer
रिलायंस जियो ट्राई के निर्देश के बाद सरप्राइज ऑफर बंद करने के बाद अपना नया ऑफर लेकर आई है। 'धन धना धन' नाम के इस ऑफर में यूजर्स तो हर रोज 1 जीबी से लेकर 2 जीबी तक 4जी डाटा मिलेगा। इस प्लान की कीमत 309 रुपए होगी। इसमें प्राइम मेंबर को 84 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर को इस ऑफर के लिए 349 रुपए देना होंगे। नई सिम लेने वालों को इस प्लान के लिए 408 रुपए चुकाना पड़ेंगे। 
 
2 जीबी के लिए चुकाना होंगे 509 रुपए :  हर दिन 2 जीबी 4जी डाटा प्लान के लिए प्राइम मेंबर को 509 रुपए चुकाना होगा। इसकी भी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। इस प्लान के लिए नॉन प्राइम मेंबर को 549 रुपए देने होंगे, जबकि नए ग्राहकों को यह प्लान 608 रुपए मिलेगा। इसमें उन्हें प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी। 

तो कनेक्शन हो जाएगा बंद : कंपनी के मुता‍बिक 15 अप्रैल तक पहला रिचार्ज नहीं कराने वालों का कनेक्शन या तो बंद कर दिया जाएगा या उन्हें प्राइम ग्राहक की श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा। कंपनी ने पहले कहा था कि 99 रुपए का रिचार्ज कराकर उसके मौजूदा ग्राहक प्राइम ग्राहक की श्रेणी में आ जाएंगे जिन्हें 303 रुपए मासिक में 12 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ प्रतिदिन एक जीबी डाटा दिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
आईडीबीआई बैंक कर्मियों की हड़ताल टली