मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Qualcomm and MediaTek chipset found major flaw, millions of Android Smartphones in danger
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अप्रैल 2022 (16:57 IST)

Qualcomm और MediaTek चिपसेट मिली बड़ी खामी, खतरे में लाखों Android Smartphones

Qualcomm और MediaTek चिपसेट मिली बड़ी खामी, खतरे में लाखों Android Smartphones - Qualcomm and MediaTek chipset found major flaw, millions of Android Smartphones in danger
Android Smartphones स्मार्टफोन से हमारे जीवन के कई काम आसान हुए हैं, लेकिन स्मार्टफोन में सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा रहता है। इस बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

चेक प्वाइंट साइबर रिसर्च ने पता लगाया है कि मीडियाटेक और क्वालकॉम के चिपसेट के कोड एक्जीक्यूशन में कुछ खामी है, जिसकी वजह से साइबर अटैकर्स को स्मार्टफोन के कैमरे और माइक्रोफोन का एक्सेस मिल सकता है। 
 
इस समय ज्यादातर एंड्रॉइड स्मार्टफोन इन 2 कंपनियों के प्रोसेसर के साथ आते हैं। इस कारण से करोड़ों यूजर्स हैकर्स के निशाने पर आ सकते हैं। 
 
हालांकि रिसर्च टीम ने दोनों चिपसेट कंपनियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है ताकि इस को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।
 
चेक प्वाइंट साइबर के रिसर्चर ने एक प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी है कि हमने आजकल के स्मार्टफोन में यूज होने वाले इन दोनों मेन चिपसेट Qualcomm और MediaTek में कुछ कमियों का एक पूरा सेट ढूंढा है, जिसका उपयोग दुनियाभर के दो-तिहाई मोबाइल डिवाइस के यूजर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
Lakhimpur Kheri Case : लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत