• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. smartphone tips how to get rid of phone hanging problem follow these steps
Written By
Last Updated : रविवार, 17 अप्रैल 2022 (22:57 IST)

हैंग होते Smartphone से मिलेगी निजात, जानिए आसान Tips

हैंग होते Smartphone से मिलेगी निजात, जानिए आसान Tips - smartphone tips how to get rid of phone hanging problem follow these steps
कई बार आपका Smartphone बार-बार हैंग होता है, जिससे बहुत परेशानी होती है। आइए जानते हैं आसान टिप्स, जो आपके लिए सहायक होंगे।
 
अनइंस्टॉल करें ऐप्स : स्मार्टफोन में हैंग की परेशानी उस समय ज्यादा होती है जब फोन में मौजूद रैम पूरी भर जाती है। कम कीमत में आने वाले फोन्स में रैम को तो बढ़ाना मुमकिन नहीं है लेकिन अगर आप फोन में हैंग की परेशानी को दूर करना चाहते हैं तो फोन से ऐसे बेकार के ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें जिनका प्रयोग आप नहीं करते हैं।
 
कैशे फाइल्स को करें क्लियर : Cache Files का नाम तो आपने सुना होगा, जब भी आप कोई ऐप ओपन करते हैं तो कैशे फाइल्स जमा होने लगती है तो ऐसे में समय-समय पर इन फाइल्स को क्लियर करना आपके स्मार्टफोन के लिए बेहतर होगा।
 
बैकग्राउंट से हटाएं ऐप्स : स्मार्टफोन में जब ज्यादा Mobile Apps रन होती रहती हैं और फोन में मौजूद रैम कम हो तो भी वह हैंग होने लगता है। ऐसे में ध्यान रखें कि बैकग्राउंड में कौन-कौन सी ऐप्स चल रही हैं जिनका आप उपयोग या फिर कह लीजिए इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, पता लगाने के बाद उन्हें रैम से हटाएं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली : ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ऑटो-टैक्सी वालों की हड़ताल