• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung to launch Galaxy M53 5G in India on April 22: Expected price and features
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (16:40 IST)

Samsung Galaxy M53 5G : भारत में 22 अप्रैल को धमाल मचाने आ रहा Samsung का 108MP कैमरे वाला फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy M53 5G : भारत में 22 अप्रैल को धमाल मचाने आ रहा Samsung का 108MP कैमरे वाला फोन, जानिए कीमत और फीचर्स - Samsung to launch Galaxy M53 5G in India on April 22: Expected price and features
Samsung ने एक टीजर के जरिए यह खुलासा किया है कि Galaxy M53 5G भारत में 22 अप्रैल को लांच होगा। ई-कॉमर्स साइट Amazon ने अलग से एक पेज तैयार किया है जो कि भारत में Samsung Galaxy M53 5G के लॉन्च को प्रमोट करता है।
 
फीचर्स की बात की जाए तो Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच की फुल Infinity-O सुपर AMOLED+ HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोससर दिया गया है। 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन Galaxy M52 5G के सक्सेसर के तौर पर एंट्री करेगा। 
 
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
 
क्या होगी कीमत : Samsung Galaxy M53 5G की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। Samsung ने इस महीने बताया था कि Galaxy M53 5G के 6GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आया था। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत Samsung Galaxy M52 5G के आसपास हो सकती है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसके 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए है।
ये भी पढ़ें
मोदी जी! गुजरात के स्कूलों में न टॉयलेट हैं न ही डेस्क, मनीष सिसोदिया का तंज