शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Nokia changes iconic logo for first time in 60 years
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (18:56 IST)

Nokia ने बदल दिया अपना logo, जानिए 60 साल में पहली बार क्यों हुआ यह बड़ा बदलाव?

Nokia ने बदल दिया अपना logo, जानिए 60 साल में पहली बार क्यों हुआ यह बड़ा बदलाव? - Nokia changes iconic logo for first time in 60 years
कभी टॉप मोबाइल फोन कंपनियों में शुमार रही नोकिया (Nokia) ने रविवार को अपनी ब्रांड इमेज बदलने के प्लान की घोषणा की। इस कड़ी कंपनी ने 60 सालों में पहली बार अपना लोगो (logo) बदला। नोकिया के नए लोगो में अलग- अलग अक्षरों में NOKIA लिखा हुआ है। इसमें नीले, पिंक, बैंगनी के साथ कई और रंगों का प्रयोग किया गया है जबकि पहले कंपनी का लोगो सिर्फ नीले रंग का था।

नए लोगो के बारे में बताते हुए कंपनी के सीईओ पेक्का लुंडमार्क (Pekka Lundmark) ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC)की पूर्व संध्या पर एक साक्षात्कार में कहा कि यह स्मार्टफोन से कंपनी के जुड़ाव को दिखाता था, लेकिन आज कंपनी का व्यवसाय बदल गया और टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

काफी सारे लोगों के दिमाग अभी नोकिया की छवि एक सफल मोबाइल ब्रांड की हैं, लेकिन नोकिया वह नहीं है। एचएमडी ग्लोबल की ओर से नोकिया ब्रांड के मोबाइल की बिक्री की जा रही है। 2014 में नोकिया का मोबाइल व्यवसाय खरीदने वाली माइक्रोसॉफ्ट की ओर से नाम का उपयोग बंद करने के बाद एचएमडी को लाइसेंस मिला। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
शिवराज को मिला उमा भारती का ‘आशीर्वाद’, प्रीतम लोधी का भी भाजपा में वापसी का रास्ता साफ