मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Jio planning to sell 5G smartphones for Rs 2,500-3,000 apiece: Company official
Written By
Last Modified: रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (17:27 IST)

Jio लांच करेगी सस्ते 5G स्मार्टफोन, 3000 तक हो सकती है कीमत

Jio लांच करेगी सस्ते 5G स्मार्टफोन, 3000 तक हो सकती है कीमत - Jio planning to sell 5G smartphones for Rs 2,500-3,000 apiece: Company official
नई दिल्ली।रिलायंस जियो (Reliance Jio) के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी 5,000 रुपए से कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है, और आगे बिक्री बढ़ने पर इसकी कीमत घटाकर 2500-3000 हजार रुपए तक की जाएगी।
कंपनी इस पहल के तहत वर्तमान में 2जी कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले 20-30 करोड़ मोबाइल यूजर्स को लुभाने की कोशिश करेगी।
 
कंपनी के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि जियो स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपए से कम रखना चाहती है। जब हम बिक्री बढ़ा लेंगे, तो इसकी कीमत 2,500-3,000 रुपए हो सकती है। 
 
इस समय भारत में मिलने वाले 5जी स्मार्टफोन की कीमत 27,000 रुपए से शुरू है। जियो भारत में यूजर्स के लिए मुफ्त में 4जी मोबाइल फोन पेश करने वाली पहली कंपनी। इसके तहत जियो फोन के लिए 1,500 रुपए देने थे, जो बाद में वापस हो सकते थे।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक में भारत को 2जी मुक्त (2जी कनेक्शनों से मुक्त) बनाने की बात कही थी और एक सस्ते 5जी स्मार्टफोन की जरूरत पर जोर दिया था।
 
कंपनी अपने 5जी नेटवर्क उपकरण पर भी काम कर रही है और उसने दूरसंचार विभाग से इन उत्पादों के परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने के लिए कहा है। सरकार ने अभी रिलायंस जियो के अनुरोध पर फैसला नहीं किया है।
 
इस समय भारत में 5जी सेवाएं नहीं हैं और सरकार ने 5जी तकनीक के परीक्षण के लिए दूरसंचार परिचालकों को स्पेक्ट्रम आवंटित नहीं किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
MP : चुनावी सभा में इमरती देवी पर कमलनाथ की अभद्र टिप्पणी, बोले- ये क्या आइटम है