• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Jio filed more than 4 thousand patents
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 27 मार्च 2025 (15:49 IST)

जियो ने फाइल किए 4 हजार से अधिक पेटेंट, भारत सरकार ने दिया 'राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार'

जियो ने फाइल किए 4 हजार से अधिक पेटेंट, भारत सरकार ने दिया 'राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार' - Jio filed more than 4 thousand patents
•साथ ही मिली अंतरराष्ट्रीय WIPO (वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन) ट्रॉफी
 
•पेटेंट दूरसंचार, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्रों में दाखिल किए गए हैं
 
•केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया सम्मानित
 
Jio filed more than 4 thousand patents: टेक्नोलॉजी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) को 2 प्रतिष्ठित बौद्धिक संपदा पुरस्कार मिले हैं। एक ओर भारत सरकार ने जियो प्लेटफॉर्म्स को राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार से सम्मानित किया, वहीं प्रौद्योगिकी और नवाचार में असाधारण उत्कृष्टता के लिए वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन (WIPO) ने जियो प्लेटफॉर्म्स को ट्रॉफी से नवाजा है। नई दिल्ली में हुए एक समारोह में केंद्रिय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ये सम्मान दिए।ALSO READ: उपग्रह आधारित internet सेवाओं के लिए Jio ने SpaceX से मिलाया हाथ
 
3 वर्षों में 4 हजार से अधिक पेटेंट दायर किए : वैश्विक स्तर पर कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 4 हजार से अधिक पेटेंट दायर किए हैं। इनमें से अधिकतर पेटेंट दूरसंचार, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्रों में दाखिल किए गए हैं। आसान भाषा में कहें तो ज्यादातर पेटेंट 5जी, 6जी और AI तकनीकों के विकास और उनसे संबंधित प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से हैं। इन तकनीकों पर अभी तक विदेश कंपनियों का वर्चस्व माना जाता था। जियो द्वारा इतनी बड़ी तादाद में दाखिल पेटेंट बताते हैं कि अब जियो जैसी एक भारतीय कंपनी, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वर्ल्ड लीडर के तौर पर स्थापित हो चुकी है।ALSO READ: TRAI News : दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दिसंबर में बढ़कर 118.99 करोड़ पहुंची, Jio टॉप पर
 
जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आयुष भटनागर ने जेपीएल के लिए पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा कि ये पुरस्कार इनोवेशन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता के गवाह हैं। हम केवल तकनीकों पर ही काम नही कर रहे, बल्कि हम ऐसी क्षमताएं विकसित कर रहे हैं, जो 5G, 6G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में हमें आगे खड़ा करेगी।ALSO READ: Reliance Jio ने smart TV के लिए भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया
 
भारत सरकार 6जी विजन को साकार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही : बताते चलें कि भारत सरकार 6जी विजन को साकार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और जियो इस तकनीकी रेस में अभी सबसे आगे खड़ा दिखाई दे रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेपीएल की बौद्धिक संपदा रणनीति भारत सरकार के 'विकसित भारत 2047' से जुड़ी हुई है जिसका उद्देश्य तकनीकी नवाचार, डिजिटल परिवर्तन और स्वदेशी तकनीकी क्षमताओं के विकास के माध्यम से भारत को एक आत्मनिर्भर और विकसित अर्थव्यवस्था में बदलना है।ALSO READ: जिओ सिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार का मिलन, JioHotstar देगा मनोरंजन और स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग का नया अनुभव
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राणा सांगा विवाद पर बोले सपा सांसद रामजी लाल सुमन, बताया क्यों नहीं मांगेंगे माफी