• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Jio joins hands with SpaceX for internet services
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 12 मार्च 2025 (09:21 IST)

उपग्रह आधारित internet सेवाओं के लिए Jio ने SpaceX से मिलाया हाथ

इस समझौते के बाद अब भारत के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों सहित पूरे देश में उपग्रह आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं मिलने लगेंगी। इससे उन दुर्गम इलाकों को भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा, जहां कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किल काम है।

उपग्रह आधारित internet सेवाओं के लिए Jio ने SpaceX से मिलाया हाथ - Jio joins hands with SpaceX for internet services
Jio joins hands with SpaceX: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) की स्पेसएक्स (SpaceX) ने भारत में स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस (broadband internet service) उपलब्ध कराने के लिए समझौता किया है। इस समझौते के बाद अब भारत के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों सहित पूरे देश में उपग्रह आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं मिलने लगेंगी। इससे उन दुर्गम इलाकों को भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा, जहां कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किल काम है।ALSO READ: TRAI News : दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दिसंबर में बढ़कर 118.99 करोड़ पहुंची, Jio टॉप पर
 
जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर : समझौते में शामिल कंपनियों में से एक जियो जहां दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है तो वहीं स्टारलिंक दुनिया का अग्रणी लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन ऑपरेटर है। जियो के ग्राहकों को स्टारलिंक के सॉल्युशन्स जियो-स्टोर्स के साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे।ALSO READ: Airtel का एलन मस्क की SpaceX से क्या हुआ करार और कैसे होगा यूजर्स का फायदा
 
स्पेसएक्स के साथ समझौता काफी लाभकारी होगा : जियो ने अपने बयान में कहा है कि स्पेसएक्स के साथ समझौते से विश्वसनीय इंटरनेट पूरे भारत में सभी उद्यमों, छोटे और मध्यम व्यवसायों और समुदायों को सुलभ कराया जा सकेगा। स्टारलिंक सबसे चुनौतीपूर्ण स्थानों पर तेज और किफायती तरीके से हाईस्पीड इंटरनेट का विस्तार करके जियोएयरफाइबर और जियोफाइबर का पूरक साबित होगा। दोनों कंपनियां भारत के डिजिटल ईको सिस्टम में सहयोग के अन्य रास्ते भी तलाश करेंगी।ALSO READ: Jio, Airtel और Vi ने सस्ते किए अपने प्लान्स, TRAI ने दिया था आदेश
 
बिना रुकावट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम : रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने कहा कि हर भारतीय की किफायती और हाईस्पीड ब्रॉडबैंड तक पहुंच हो, यह जियो की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्टारलिंक को भारत में लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ हमारा सहयोग हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है और सभी के लिए बिना रुकावट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम है।ALSO READ: JioBharat फोन पर फ्री में मिलेगा UPI भुगतान अलर्ट, JioSoundPay सर्विस लॉन्च
 
एआई-संचालित युग में हाईस्पीड ब्रॉडबैंड की विश्वसनीयता : जियो के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में स्टारलिंक को एकीकृत करके हम अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और इस एआई-संचालित युग में हाईस्पीड ब्रॉडबैंड की विश्वसनीयता और पहुंच को बढ़ा रहे हैं जिससे देशभर के समुदायों और व्यवसायों को सशक्त बनाया जा सकेगा।ALSO READ: दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर Jio का 5G मोबाइल टॉवर
 
स्पेसएक्स के प्रेसीडेंट और मुख्य परिचालन अधिकारी ग्वेने शॉटवेल ने कहा कि हम भारत की कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए जियो की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। हम जियो के साथ काम करने, भारत सरकार से अनुमति प्राप्त करने और लोगों, संगठनों व व्यवसायों को स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने को उत्सुक हैं। समझौता स्पेसएक्स द्वारा भारत में स्टारलिंक की सेवाएं उपलब्ध कराने की अनुमति प्राप्त करने के अधीन है।
 
Edited by: Ravindra Gupta