• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. x down again second time in one day Elon Musk called it a big cyber attack
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 10 मार्च 2025 (23:23 IST)

X फिर हुआ डाउन, यूजर्स परेशान, एलन मस्क ने बताया बड़ा साइबर अटैक

X फिर हुआ डाउन, यूजर्स परेशान, एलन मस्क ने बताया बड़ा साइबर अटैक - x down again second time in one day Elon Musk called it a big cyber attack
एलन मस्क के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) एक बार फिर डाउन हुआ। दुनिया भर के हजारों उपयोगकर्ताओं ने एक्स में आ रही समस्याओं की सूचना दी है। सोमवार को X (पहले ट्विटर) दो बार डाउन हो चुका है। मीडिया खबरों के मुताबिक एलन मस्क ने इसे साइबर अटैक बताया। मस्क ने कहा कि हम पर हर दिन हमले हो रहे हैं। इसमें किसी भी देश का हाथ हो सकता है। इसके पीछे किसी बड़े संगठन का भी हाथ हो सकता है। 
 
3700 रिर्पोटें हुई दर्ज : वास्तविक समय पर समस्याओं और सेवाएं बाधित होने पर नजर रखने वाली डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर साढ़े 3 बजे समस्याएं चरम पर थीं। इसमें भारतीय उपयोगकर्ताओं की ओर से लगभग 2,200 रिपोर्टें आईं और शाम साढ़े सात बजे फिर से समस्या बढ़ गयी। वेबसाइट पर 1,500 रिपोर्ट प्राप्त हुईं।
डाउनडिटेक्टर ने बताया कि कुछ समय बाद समस्याओं को लेकर सूचना कम हो गईं। सेवाएं सामान्य होती दिख रही हैं। वैश्विक स्तर पर, प्रभाव की सीमा अधिक गंभीर थी। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में यह आंकड़ा 20,000 और ब्रिटेन में 10,000 था।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लगभग 53 प्रतिशत समस्याएं वेबसाइट से संबंधित थीं, 41 प्रतिशत ऐप से और 6 प्रतिशत सर्वर कनेक्शन समस्याओं से संबंधित थीं। व्यवधान के दौरान, उपयोगकर्ता ‘फीड’ को रीफ़्रेश करने, पोस्ट डालने में असमर्थ थे। उन्हें ‘कुछ गलत हो गया, पुनः लोड करने का प्रयास करें’ संदेश दिखाई दिए। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma