शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Instagram introduces Close Friends on Live What is it and how it works
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जून 2024 (17:34 IST)

Instagram New Feature : इंस्टाग्राम को लेकर आया बड़ा अपडेट, दोस्तों से बात करने का नया तरीका

Instagram New Feature :  इंस्टाग्राम को लेकर आया बड़ा अपडेट, दोस्तों से बात करने का नया तरीका - Instagram introduces Close Friends on Live What is it and how it works
Close Friends on Live : इंस्टाग्राम यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ऐप में एक के बाद एक बदलाव कर रही है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्राइवेसी को बेहतर करते हुए दोस्तों से बात करने का एक नया तरीका लेकर आया है। इसे कंपनी ने ‘क्लोज फ्रेंड्स ऑन लाइव’ नाम दिया है। इस फीचर से यूजर्स अब सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स के साथ भी लाइव कर सकेंगे।

इसका मतलब है कि यूजर के बाकी फॉलोअर्स Live Stream नहीं देख पाएंगे। पिछले कुछ महीनों से मेटा इंस्टाग्राम को ज्यादा प्राइवेट जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। पिछले साल नवंबर में, कंपनी ने एक ऑप्शन पेश किया था जो यूजर्स को अपने ग्रिड पर क्लोज फ्रेंड्स के साथ पोस्ट करने की सुविधा देता है।
2016 में इंस्टाग्राम ने ‘लाइव ब्रॉडकास्ट’ लॉन्च किया था, लेकिन इसमें एक परेशानी यह थी कि लाइव स्ट्रीम पब्लिक है और जो कोई भी आपको फॉलो करता है, वह इसमें ऐड हो सकता है और देख सकता है कि आप क्या कर रहे हैं। हालांकि इसे शुरुआत से ही ज्यादातर सेलिब्रिटीज और कंटेंट क्रिएटर्स यूज कर रहे हैं।

ये अभी तक अपने फैंस और फॉलोअर्स से जुड़ने का सबसे आसान तरीका था, लेकिन नॉर्मल यूजर्स को ये फीचर उतना पसंद नहीं आया, जिसे देखते हुए अब कंपनी ने ये खास फीचर पेश किया है। कुछ लोगों को हाइड करके अब आप आसानी से लाइव कर सकते हैं। मेटा का कहना है कि अगर कोई यूजर खास लोगों के साथ कोई कंटेंट शेयर करना चाहता है, बिना किसी रैंडम फॉलोअर के जज किए डिस्कशन करना चाहता है तो ये नया फीचर उन सभी के लिए शानदार है।
ये भी पढ़ें
LOC पर उड़ी में 2 घुसपैठिए ढेर, बाकी से मुठभेड़ जारी