• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Indian Railways, railway information,
Written By

क्या आपको पता हैं भारतीय रेलवे की ये सुविधाएं और जानकारी

क्या आपको पता हैं भारतीय रेलवे की ये सुविधाएं और जानकारी - Indian Railways, railway information,
भारत में रेलयात्रा को परिवहन का सबसे सस्ता साधन माना जाता है, लेकिन विडंबना यह कि भारतीय ट्रेन में जितना आधुनिकता और सुविधाओं की दरकार है वह अभी तक उसे मिल नहीं पाई है। चाहे वह ट्रेन टिकट बुक करना क्यों ना हो। सबसे पहले आपको नियम और कानून जानना जरूरी है। इनकी भी संख्या बहुत ज्यादा है और ये पेचींदे भी हैं। क्या आप जानते हैं? ट्रेन में कितने क्लास होते हैं? स्लीपर और सीटर में क्या फ़र्क है? तत्काल टिकट कैसे करवाया जाता है आदि। किसी रूट पर कौन-सी ट्रेन सबसे सही है? और आपके टिकट बुक हो जाने की संभावना क्या है? 
आईआरसीटीसी पर ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा दे रखी है, लेकिन वेबसाइट देखकर पता चलता है कि यह वेबसाइट टेक्नोलॉजी में कितनी पीछे चल रही है। हम आपको बता रहे हैं ऐसे टिप्स जिनसे आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आसानी से टिकट बुक करवा सकेंगे और आपकी रेलयात्रा मंगलमय और आरामदायक होगी।
 
पहले से ही कर लें प्लान : आप एडवांस बुकिंग खुलते ही टिकट बुक कराएंगे तो कंफर्म टिकट मिलने की संभावना अपने आप ही बढ़ जाती है। इन दिनों एडवांस बुकिंग यात्रा की तारीख से 120 दिनों पहले शुरू हो जाती है। आप Ticketdate वेबसाइट से इस बारे में मदद ले सकते हैं। यह वेबसाइट आपको किसी भी ट्रेन में एडवांस बुकिंग शुरू होने की तारीख के बारे में बताएगी। वैसे एडवांस बुकिंग ट्रेन पर निर्भर करती है। कई ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें बुकिंग 10 या 30 दिनों पहले शुरू होती है। अगर आपको ऐन मौके पर टिकट चाहिए तो आपको तत्काल टिकट लेना पड़ेगा। इनकी कीमत ज्यादा होती है और यह यात्रा की तारीख से एक दिन पहले मिलते हैं।
अगले पन्ने पर, रेल टिकट को बनाएं हवाई टिकट... 
 
 
कन्फर्म नहीं हो टिकट तो हवाई टिकट बनाएं :  आईआरसीटीसी ने लो कॉस्ट फ्लाइट ऑपरेटरों के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत आप अपने वेटलिस्टेड टिकट को एयरलाइन टिकट में तब्दील कर सकते हैं। यह सुविधा यात्रा की तारीख या उसके अगले दिन के लिए उपलब्ध होती है। आईआरसीटीसी के यह सेवा रेगुलर फ्लाइट से 30-40 प्रतिशत सस्ती है। हालांकि यह सेवा उन्हीं यात्रियों को मिलती है जिन्होंने यात्रा की तारीख से कम से कम तीन दिन पहले टिकट बुक कराई हो।
अगले पन्ने पर, ऐसे एक क्लिक पर मिल जाएगी सारी जानकारी...
 
 
रेल स्टेशन, सीट और किराया शेड्‍यूल के बारे में जानें : टिकट बुक करने से पहले आपके पास कई जानकारियां होनी चाहिए। आपके ज्यादातर सवालों का जवाब Indianrail.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस साइट पर सीट उपलब्धता, किराया, शेड्यूल और रूट का रियल टाइम डेटा होता है। इस वेबसाइट में आपको कुछ परेशानी तो होगी, लेकिन आपकी कुछ परेशानियां जरूर दूर हो जाएंगी। 
अगले पन्ने पर, रेल समय पर है या नहीं...
 
 

एप बताएगा रेलवे का टाइम :  अगर आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ट्रेन लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म पर समय बर्बाद न हो तो Railyatri आपकी मदद के लिए हाजिर है। इसमें लाइव ट्रेन स्टेटस फीचर है जिसके जरिए आप यह जान सकते हैं कि रियल टाइम में आपकी ट्रेन कहां पर है। वेबसाइट पर एक बेहतरीन मैप बेस्ड फीचर है जो यह बताता है कि आप ट्रेन रूट में कहां पर सेलुलर नेटवर्क से नहीं जुड़े रहेंगे।
अगले पन्ने पर, यह सुविधा मिलती है मुफ्त...
 

मुफ्त वाईफाई : रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक और नई सुविधाएं देता है। इस सुविधा के तहत यात्री अपने लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन में वाईफाई की मदद से स्टेशन पर मुफ्त चला सकेंगे। रेलवे ने कई गूगल जैसी बड़ी कंपनियों से इसके लिए समझौता भी किया है।
 
देश के कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा है। इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल फोन का ब्लूटूथ ऑन कर इंटरनेट कनेक्ट करना होगा।  रेल यात्रियों को स्टेशन पर इस सुविधा का लाभ लेने के लिए रेलवे द्वारा दिए गए नंबर पर एक मैसेज करना होगा। इस मैसेज के जवाब में रेलवे की ओर से इंटरनेट यूज करने के लिए पासवर्ड दिया जाएगा। इसकी मदद से इंटरनेट चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
बालिका ने मोदी को पत्र लिखा, दिल के ऑपरेशन में तत्काल मिली मदद