• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :पुणे , बुधवार, 8 जून 2016 (17:48 IST)

बालिका ने मोदी को पत्र लिखा, दिल के ऑपरेशन में तत्काल मिली मदद

बालिका ने मोदी को पत्र लिखा, दिल के ऑपरेशन में तत्काल मिली मदद - Narendra Modi
पुणे। दिल की बीमारी से जूझ रही पुणे की 6 वर्षीय वैशाली यादव ने सोचा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे उसके पत्र पर इतनी तेजी से कार्रवाई होगी और उसे अपने दिल के ऑपरेशन के लिए मदद मिलेगी। यह मदद मिलने पर उसकी सर्जरी हुई और अब उसके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है।

 
एक गरीब परिवार से आने वाली वैशाली यादव के दिल में छेद था। मकानों की पुताई कर घर का खर्च चलाने वाले उनके पिता के लिए दिल के ऑपरेशन का खर्च उठाना संभव नहीं था और उन्होंने दवाइयां खरीदने के लिए खिलौने और साइकल तक बेच दी थी।
 
कक्षा 2 की विद्यार्थी वैशाली ने एक दिन प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखकर उन्हें अपने स्वास्थ्य की स्थिति और अपने परिवार की वित्तीय असमर्थता की जानकारी देते हुए इलाज का खर्च उठाने की मदद मांगी। एक सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुणे जिला प्रशासन को अलर्ट किया।
 
जिले के अधिकारियों ने उसके परिवार का पता लगाया और लड़की को रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां 2 जून को उसका नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया।
 
वैशाली के चाचा प्रताप यादव ने कहा कि वैशाली के दिल में छेद था और विभिन्न अस्पतालों का चक्कर लगाने के बाद हमें पता चला कि इस सर्जरी का खर्च 3 लाख रुपए से अधिक है। माली हालत के चलते यह ऑपरेशन कराने में हम असमर्थ थे।
 
यादव ने कहा कि 1 महीने पहले वैशाली टीवी देख रही थी, जहां उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देखा और उन्हें देखकर उसने उन्हें पत्र लिखने की ठानी। वैशाली ने अपने पत्र के साथ स्कूल का पहचान पत्र भी संलग्न किया और मुझे इसे पोस्ट करने को कहा। मुझे उम्मीद नहीं थी कि इसका जवाब आएगा। 
 
हालांकि, 1 सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन के कुछ कर्मचारियों के साथ स्कूल से कुछ लोग हमें ढूंढते आए और बाद में कलेक्टर के साथ हमारी एक बैठक कराई गई। जिला कलेक्टर सौरभ राव ने बताया कि उन्हें 24 मई को पीएमओ से संदेश मिला और तत्काल उस परिवार का पता लगाया गया। 
 
आईएएस अधिकारी और पीएमओ में निदेशक डॉक्टर श्रीकर परदेशी ने इस पत्र के बारे में सूचित करने के लिए निजी तौर पर मुझे फोन किया और उस लड़की की मदद करने को कहा। 
 
रूबी हॉल क्लिनिक के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर संजय पथारे ने कहा कि लड़की को 2 जून को अस्पताल में भर्ती किया गया और 4 जून को उसका ऑपरेशन किया गया। अब वह ठीक है और मंगलवार को ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राव ने कहा कि वैशाली के ऑपरेशन की रिपोर्ट उनके कार्यालय द्वारा पीएमओ को भेज दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर पर्यावरण संरक्षण सप्ताह संपन्न