गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Forget PUBG, Akshay Kumar mentors FAU-G action game
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (18:30 IST)

अक्षय कुमार ने PUBG के मुकाबले में लांच किया FAU-G, कही यह बड़ी बात

अक्षय कुमार ने PUBG के मुकाबले में लांच किया FAU-G, कही यह बड़ी बात - Forget PUBG, Akshay Kumar mentors FAU-G action game
नई दिल्ली। सीमा पर चीन से चल रहे तनाव के बाद भारत सरकार ने 118 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। इसमें लोकप्रिय गेम PUBG भी शामिल है। अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने PUBG के मुकाबले स्वदेशी गेम FAU-G पेश किया है। अक्षय कुमार ने ट्‍वीट कर इसकी जानकारी दी। उनका यह ट्‍वीट वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस गेम से होने वाली कमाई का एक हिस्सा गृह मंत्रालय द्वारा गठित भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा। 
अक्षय कुमार ने अपने ट्‍वीट में लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम FAU-G पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मनोरंजन के अलावा प्लेयर्स इसके जरिए सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे। इस गेम से होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट को दान किया जाएगा। 
भारत सरकार ने आईटी ऐक्ट के सेक्शन 69A के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन 118 ऐप्स को बैन किया है। केंद्र सरकार ने  इन मोबाइल ऐप्‍स को भारत की संप्रभुता, रक्षा और राज्यों की सुरक्षा व पब्लिक ऑर्डर के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाया।
भारत सरकार ने PUBG समेत 118 और चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत ने इससे पहले 59 ऐप्स को बैन किया था। इसमें लोकप्रिय ऐप TikTok भी शामिल था। बाद में सरकार ने 47 और ऐप को बैन किया था।