• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook adblocker
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अगस्त 2016 (14:55 IST)

फेसबुक का विज्ञापन की दुनिया में धमाल, नया फीचर

फेसबुक का विज्ञापन की दुनिया में धमाल, नया फीचर - Facebook adblocker
सोशल मीडिया की दुनिया के बहुत बड़े नाम फेसबुक ने ‍ऑनलाइन विज्ञापन की दुनिया में एक महत्वपूर्ण फीचर लांच किया है, जिससे लोगों के लिए विज्ञापन देखना एक अलग अनुभव होगा।   
 
फेसबुक ने बाज़ार को बेहतर तरीके से समझने के लिए यह भी जानने का प्रयास किया है कि उसके उपयोगकर्ताओं को कौन सा विज्ञापन पसंद नहीं आया। 
 
प्रकाशकों के हित की खबर है कि फेसबुक एक नया फीचर लेकर  आया है जिसमें एड ब्लॉकर्स को डेस्कटॉप ब्राउज़र पर बायपास कर दिया जाएगा, जिससे उन लोगों को भी यह विज्ञापन दिखेगा जो लोग इसे देखना नहीं चाहते। हालांकि फेसबुक बाज़ार को बेहतर तरीके से समझने के लिए यह भी जानने का प्रयास करेगा कि उसके उपयोगकर्ताओं को कौन सा विज्ञापन पसंद नहीं आया। 
 
टेक चर्च की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने यह रिसर्च की है कि अमेरिका में 70 मिलियन फेसबुक उपयोगकर्ताओं सहित विश्व भर में 200 मिलियन लोग आखिर एड ब्लॉकर का उपयोग क्यों करते हैं? 
 
मार्केटिंग के लिहाज़ से फेसबुक का यह फीचर बहुत उपयोगी है कि फेसबुक इसके माध्यम से बाजार में लोगों की राय जानने की कोशिश करेगा।
 
रिपोर्ट के अनुसार परेशान करने वाले या बाधा पहुंचाने वाले विज्ञापन के कारण, विज्ञापन से ब्राउजिंग धीमा हो जाने और सिक्योरिटी या मेलवायर रिस्क के कारण लोग  एड ब्लॉकर इस्तेमाल करते हैं।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर विज्ञापनों को बिना रुकावट के, तेज़ और सुरक्षित दिया जाए तो लोग इन्हें पसंद करेंगे। फेसबुक का यह फीचार ऑनलाइन विज्ञापनों की दुनिया में प्रकाशकों के लिए बड़ी राहत का माध्यम हो सकता है।   
ये भी पढ़ें
गौरक्षकों ने मोदी की नहीं सुनी, 4 लोगों को पीटा