• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 'Gau-rakshaks' beat up 4 people
Written By
Last Updated :अलीगढ़ , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (15:18 IST)

गौरक्षकों ने मोदी की नहीं सुनी, 4 लोगों को पीटा

गौरक्षकों ने मोदी की नहीं सुनी, 4 लोगों को पीटा - 'Gau-rakshaks' beat up 4 people
अलीगढ़। गौरक्षा के नाम पर कथित तौर पर मारपीट करने वालों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कड़ी फटकार के बमुश्किल 3 दिन बाद उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में कथित गौरक्षकों ने वाहन पर भैंस ले जा रहे 4 लोगों के साथ मारपीट की।
 
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष केदार सिंह की अगुवाई में ‘गौरक्षकों’ की भीड़ ने पुराने शहर में जिरौली गांव के नजदीक एक भैंस लादकर ले जा रहे 4 लोगों को ‘संदेहास्पद गतिविधियों’ के आधार पर मारा-पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। सिंह का आरोप है कि पकड़े गए लोग पशु चोर हैं।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भैंस लदे वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इस पर कार्यकर्ताओं ने शोर मचाया और उनके अन्य साथियों ने वाहन के आगे सड़क पर जाम लगा दिया। यह देखकर वाहन सवार चारों व्यक्तियों ने उतरकर भागने की कोशिश की।
 
सूत्रों ने बताया कि भाग रहे लोगों को भीड़ ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार पशु चोरी के आरोप में पकड़कर सौंपे गए चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
सनसनीखेज खुलासा! आतंकी अली को पाक सेना ने दी थी ट्रेनिंग (वीडियो)