शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Enviro chip
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 दिसंबर 2018 (14:58 IST)

मोबाइल, लैपटॉप, वाईफाई से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन से बचाव करेगी जादुई चिप

मोबाइल, लैपटॉप, वाईफाई से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन से बचाव करेगी जादुई चिप - Enviro chip
जयपुर। मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य वाईफाई उपकरणों से निकालने वाली हानिकारक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन से एनवाइरो चिप से बचने का दावा किया गया है।
 
कंपनी के संस्थापक अजय पोद्दार ने बताया कि एनवाइरोचिप मोबाइल, फोन, लैपटॉप, राऊटर आदि से निकलने वाली तरंगों को हानिरहित बनाता है। यह यंत्रों की सिगनल क्षमता या गुणवत्ता को कम नहीं करता है।
 
उन्होंने बताया कि कई डॉक्टर, शोधकर्ता और वैज्ञानिक मानते हैं कि संचार यंत्रों (वायरलैस) के अत्यधिक प्रयोग मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। इन रेडिएशन्स का घर और कार्यस्थल में चौबीसों घंटे सातों दिन हम पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ‘एनवाइरोचिप’ इन हानिकारक रेडिएशन के प्रभाव को बदलकर लोगों के स्वास्थ्य सुधार में सुरक्षा करती है।
ये भी पढ़ें
इन बाइक्स ने 2018 में मचाया धमाल, फीचर्स के साथ लुक्स ने भी लूटा दिल