रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. discussion started on showing the name of the caller on mobile
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 नवंबर 2022 (19:05 IST)

बार-बार कॉल करके कोई तंग कर रहा है तो दूर होगी परेशानी, TRAI ने किया यह काम

बार-बार कॉल करके कोई तंग कर रहा है तो दूर होगी परेशानी, TRAI ने किया यह काम - discussion started on showing the name of the caller on mobile
अगर आपको कोई मोबाइल पर कॉल करके परेशान कर रहा है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं। बार-बार परेशान करने वाली अनवांटेड कॉल पर लगाम लगाने की पहल के तौर पर मोबाइल पर कॉल करने वाले का नाम प्रदर्शित करने की व्यवस्था को लेकर सार्वजनिक परामर्श का दौर ट्राई ने शुरू कर दिया है।
 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मंगलवार को बयान में कहा कि दूरसंचार नेटवर्क में कॉल करने वाले का नाम दर्शाने की व्यवस्था (सीएनएपी) लागू करने के बारे में एक परामर्श पत्र जारी किया गया है।
 
इस पर संबद्ध पक्षों से 27 दिसंबर तक विचार आमंत्रित किए गए हैं। उन सुझावों पर 10 जनवरी, 2023 तक जवाब दिए जा सकेंगे।
 
अभी तक ट्रूकॉलर और भारत कॉलर आईडी एंड एंटी-स्पैम जैसे मोबाइल ऐप की मदद से मोबाइल फोन उपभोक्ता कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान जान सकते हैं। लेकिन इन ऐप पर नजर आने वाले नाम पूरी तरह भरोसेमंद स्रोत पर आधारित नहीं होते हैं।
 
ट्राई के मुताबिक, दूरसंचार विभाग का मानना है कि सीएनएपी सुविधा शुरू होने से कोई भी मोबाइल फोन उपभोक्ता कॉल आने पर कॉलर की पहचान जान सकेगा। इस सुविधा को स्मार्टफोन के साथ फीचर फोन पर भी मुहैया कराने के लिए दूरसंचार नेटवर्क की तैयारी एवं व्यवहार्यता को भी परखा जाएगा।
ये भी पढ़ें
Indias GDP : दूसरी तिमाही में धीमी रही जीडीपी की रफ्तार, जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.3 फीसदी रही वृद्धि दर