सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire breaks out in Bengaluru-Howrah Express train in Andhra Pradesh's Chittoor
Written By
Last Modified: रविवार, 27 नवंबर 2022 (17:21 IST)

आंध्रप्रदेश में चलती ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

Fire
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के साथ रविवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई।बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

खबरों के अनुसार, आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ब्रेक ब्लॉक के घर्षण के कारण आग लगी। हालांकि काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
चीन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, लॉकडाउन को लेकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ प्रदर्शन