• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Train carrying Sikh pilgrims derails in Pakistan
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 नवंबर 2022 (17:18 IST)

पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ

पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ - Train carrying Sikh pilgrims derails in Pakistan
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब ले जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे शनिवार को पटरी से उतर गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। गुरु नानक की जयंती आठ नवंबर को मनाई जाएगी।

पाकिस्तान रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि सिख तीर्थयात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन कराची से ननकाना साहिब जा रही थी और इसी दौरान पंजाब प्रांत के शोरकोट और पीर महल रेलवे स्टेशन के बीच उसके नौ डिब्बे पटरी से उतर गए।

उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पाकिस्तान रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि हादसे के बाद यात्रियों के प्रस्थान की व्यवस्था की गई है जबकि बाकी बचे सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब रवाना करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि ट्रेन में भारत के सिख तीर्थयात्री भी सवार थे या नहीं। इस बीच, संघीय मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour