शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in shalimar express train
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 नवंबर 2022 (12:25 IST)

शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी, यात्री सुरक्षित

शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी, यात्री सुरक्षित - fire in shalimar express train
मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन पर शनिवार सुबह मुंबई जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शालीमार (पश्चिम बंगाल) और मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन के इंजन की अगली बोगी-पार्सल वैन में सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर आग लग गई।
 
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि आग बुझा दी गई है और नासिक रोड स्टेशन पर पार्सल वैन को अन्य बोगियों से अलग किया जा रहा है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta