शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. BSNL BSNL offers telecommunications service provider
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 14 अगस्त 2017 (22:17 IST)

बीएसएनएल ने पेश किया यह धांसू ऑफर

बीएसएनएल ने पेश किया यह धांसू ऑफर - BSNL BSNL offers telecommunications service provider
नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने एक नई पहल की घोषणा करते हुए कहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन से उसके ग्राहक रोमिंग में भी सभी वाउचरों का लाभ पा सकेंगे।
 
कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को अब कॉल दर तथा एसएमएस से संबंधित या कॉम्बो वाउचरों का लाभ रोमिंग में भी मिल सकेगा जो वास्तव में वन इंडिया की परिकल्पना को साकार करता है। उसने बताया कि इस ऑफर से जवानों और पत्रकारों समेत उन सभी लोगों को लाभ मिलेगा जो ज्यादा यात्रा करते हैं।
 
बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (कस्टमर मैनेजर) आरके मित्तल ने कहा कि सैनिकों, पेशेवरों, कारोबारियों और छात्रों सभी को इसका लाभ मिलेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गूगल वॉयस फीचर में जुड़ी ये भारतीय भाषाएं