• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. android phone operating systems
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 नवंबर 2016 (16:28 IST)

एंड्रायड के नए वर्जन, बदल जाएंगे आपके मोबाइल

एंड्रायड के नए वर्जन, बदल जाएंगे आपके मोबाइल - android phone operating systems
एंट्रायड फोन की मांग लगातार बढी है और इसके उपयोगकर्ताओं को एंट्रायड फोन की आदत हो चुकी है। लेकिन अब एंट्रायड यूज़र्स के लिए एक बड़ा बदलाव आ रहा है, जिसके लिए उन्हें इस हद तक तैयार रहना होगा कि हो सकता है कि वे इस नए वर्जन में अपना फोन बिलकुल ही बदला हुआ महसूस करें।  
 
दरअसल गूगल अब अपने दो ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल ओएस एंड्रायड और क्रोमबुक ओएस क्रोम को मिला कर एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रोमेडा लाने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार, कंपनी लैपटॉप, टैबलेट और एंड्रॉयड के लिए एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम लाएगी।
 
माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही विंडोज10 को कंप्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए बनाया है। ऐसे ही अब गूगल एंड्रोमेडा ओएस लाएगी जिससे कंपनी और यूजर्स दोनों को फायदे होंगे। 
 
पिछले माह गूगल ने अपना सबसे बड़ा हार्डवेयर इवेंट आयोजित किया था। इसमें दो नए स्मार्टफोन पिक्सल एक्स और पिक्सल एक्सएल लॉन्च किए थे।
 
मीडिया रिपोर्ट्‍स में कहा जा रहा है कि कंपनी अगले साल एक नया पिक्सल3 लैपटॉप लॉन्च करेगी जिसमें एंड्रोमेडा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। ऑनलाइन टेक मीडिया के मुताबिक इस नए लैपटॉप को कंपनी बिसॅान कोडनेम के तहत डेवलप कर रही है और इसके साथ ही हाईब्रिड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रोमेडा की भी टेस्टिंग चल रही है। इस बदले हुए ऑपरेटिंग सिस्टम में हो सकता है कि आपका एंट्रायड फोन भी बदल जाए। 
ये भी पढ़ें
#WebViral ड्राइवर के रिटायरमेंट दिन कलेक्टर ने दी खास विदाई