शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By WD

हैप्पी न्यू ईयर विश कर रहे हैं तो संभल जाइए!

हैप्पी न्यू ईयर विश कर रहे हैं तो संभल जाइए! -
नई दिल्ली। फोन और एसएसएस कर नए साल की बधाई दे रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आपको बधाई देना महंगा पड़ सकता है।

FILE

दूरसंचार नियामक ट्राई ने साल 2013 के लिए ब्लैक डे लिस्ट को जारी कर दिया है। बीएसएनएल, वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया, रिलांयस और टाटा जैसी मोबाइल सर्विस कंपनियां 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ब्लैक आउट-डे मनाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक ट्राई ने सभी कंपनियों को साल में 5 ब्लैक आउट-डे मनाने की छूट दे रखी है। कंपनियां अपने हिसाब से ये दिन तय करती हैं। एयरटेल ने अपने पांच दिन तय कर लिए हैं। इसमें 1 जनवरी, 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे), 27 मार्च (होली), 3 नवंबर (दिवाली), 31 दिसंबर (नया साल) शामिल हैं।

ब्लैक आउट डे होने के कारण करोड़ों उपभोक्ताओं के फ्री एसएमएस और सस्ती कॉल वाले वाउचर 30 दिसंबर की आधी रात से ही काम करना बंद कर देंगे। उन्हें एसएमएस और कॉल का पूरा पैसा देना पड़ेंगे। आपका नंबर प्री-पेड हो या पोस्टपेड होने के बाद भी ब्लैक-डे पर सस्ती कॉल करने के लिए लोगों द्वारा डाले जाने वाले टैरिफ वाउचर किसी काम के नहीं रहेंगे।

अगले पन्ने पर, जानें क्या है विकल्प...


ब्लैक आउट डे के के दौरान कई विकल्प हैं जिनसे आप नए साल की बधाई के मैसेज भेज सकते हैं। जैसे ई-मेल, फेसबुक, वॉट्सऐप, वी-चैट, हाईक, स्काइपी, चैट-ऑन, किक मैसेंजर, वाइबर, लाइन, फेसबुक मैसेंजर, गु्रप मी व लाइव प्रोफाइल से इन मैसेज को मुफ्त भेजा जा सकता है।