शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 10 मार्च 2014 (16:12 IST)

अब ट्विटर पर फिक्शन भी

अब ट्विटर पर फिक्शन भी -
FILE
नई दिल्ली। ट्विटर के दीवानों को अब अपनी कहानी कहने का कौशल बताने का अनूठा अवसर मिलेगा। सोशल नेटवर्किंग साइट पर 12 मार्च से 'ट्विटर फिक्शन फेस्टिवल’ शुरू हो रहा है जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है और कहानी कह सकता है।

एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन पब्लिशर्स एंड पेंगुइन रैंडम हाउस का यह आयोजन पहली नहीं, बल्कि दूसरी बार हो रहा है। पहली बार यह आयोजन वर्ष 2012 में हुआ था और लेखकों के साथ-साथ तब दुनियाभर के लोगों ने अपना कहानी कहने का कौशल इसमें जाहिर किया था।

आयोजन के दौरान रैंडम हाउस इंडिया की लेखिका मेघना पंत बृहस्पतिवार से 100 ट्वीट के जरिए 'महाभारत' बताएंगी। मेघना 'हैप्पी बर्थडे एंड अदर स्टोरीज’ तथा 'वन एंड ए हॉफ वाइफ’ की लेखिका हैं। (भाषा)