• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Zimbabwe Blessing Muzarabani will replace Lungi Ngidi in RCB in the IPL Playoffs
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 19 मई 2025 (16:16 IST)

IPL Playoffs से पहले RCB टीम में बड़ा बदलाव, जिम्बाब्वे के इस खूंखार खिलाड़ी ने मारी एंट्री

Blessing Muzarabani hindi news
इंडियन प्रीमियर लीग ने सोमवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने अपने खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर क्रमश: शिवम शुक्ला (Shivam Shukla) और ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) को चुना है। पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके नाइटराइडर्स (KKR) ने शेष मुकाबलों के लिए रोवमैन पावेल (Rovman Powell) की जगह शुक्ला को टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पावेल को अपने टॉन्सिल की सर्जरी करानी है।

लेग स्पिनर शुक्ला घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और 30 लाख रूपए में नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे।

इस बीच आरसीबी ने लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) की जगह मुजरबानी को चुना है। एनगिडी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल हो गए हैं।
 
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजरबानी ने अब तक 70 टी20 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 12 टेस्ट और 55 एकदिवसीय मुकाबलों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है। वह 75 लाख रूपए में आरसीबी से जुड़ेंगे।  (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
योगी की नगरी में बनेगा 236 करोड़ रूपए का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम