• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. nature and fans tribute to virat kohli white jersey chinnaswamy stadium rcb vs kkr
Last Updated : रविवार, 18 मई 2025 (13:20 IST)

सिर्फ फैंस ही नहीं, प्रकृति ने भी बेंगलुरु में दिया विराट कोहली को ट्रिब्यूट, कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा

fans tribute to virat kohli hindi news
Tribute to Virat Kohli RCB vs KKR : भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के बाद IPL 17 मई को फिर से शुरू किया गया लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मैच बारिश को भेंट चढ़ गया, मैच धुलने के बावजूद कुछ ऐसी तस्वीरें स्टेडियम से आई जो इतिहास में हमेशा याद की जाएगी। RCB के स्टार बैटर विराट कोहली ने कुछ दिनों पहले टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लिया था, कुछ वक्त तो क्रिकेट जगत को इस खबर को पचाने में समय जरूर लगा लेकिन चिन्नास्वामी में विराट के फैंस ने तय कर लिया था कि वे उनके आइडल को एक स्पेशल ट्रिब्यूट देंगे। इसलिए वे IPL में विराट कोहली को सपोर्ट करने लाल और काली जर्सी नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट की व्हाइट जर्सी पहनकर आए। बारिश में भी वे डटे रहे और इंतजार करते रहे कि भले ही ओवर कम हो जाए लेकिन उन्हें विराट कोहली की एक झलक मिल जाए। फैंस की जोशभरी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

सिर्फ फैंस ही नहीं, प्रकृति ने भी दिया कोहली को ट्रिब्यूट  
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमेंआसमान में एक गजब का नजारा देखा गया। स्टेडियम के ऊपर कबूतरों एक झुंड ने सभी का ध्यान खिंचा। इस अद्भुत पल को फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे।  

प्लेऑफ के करीब RCB 
मैच धुलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स, दोनों ही टीमों को एक एक पॉइंट मिला। RCB IPL Playoffs के एक कदम और करीब पहुंच गई है वहीँ KKR दौड़ से बाहर हो गई है। Royal Challengers Bengaluru के पास 12 मैच में 17 पॉइंट्स हैं और बचे हुए दो मैच में से एक में जीत उनके लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी होगी। 
ये भी पढ़ें
'गिनते थे कि कितना पैसा है', इशांत शर्मा ने पुराने दिनों को किया याद, कहा हमारे लिए, विराट हमेशा ‘चीकू’ ही रहेगा [WATCH]