शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Swapnil Singh was on the cusp of hanging boots before Bengaluru picked him
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 21 मई 2024 (17:01 IST)

IPL Bidding में RCB द्वारा चुने जाने से पहले क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहा था यह स्पिनर

IPL Bidding में RCB द्वारा चुने जाने से पहले क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहा था यह स्पिनर - Swapnil Singh was on the cusp of hanging boots before Bengaluru picked him
बायें हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पिछली नीलामी के शुरुआती दौर में अपने नाम पर बोली नहीं लगने के बाद खेल को अलविदा करने की योजना बना रहे थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया।

बाये हाथ की स्पिन गेंदबाजी के साथ स्वप्निल बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते है। अपने 18 साल के घरेलू क्रिकेट करियर में उन्होंने बड़ौदा और उत्तराखंड की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल में वह आरसीबी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं।

स्वप्निल ने ‘RCB Bold Diaries’ से कहा, ‘‘ आईपीएल नीलामी के दिन मैं एक मैच के लिए धर्मशाला जा रहा था। जब मैं वहां पहुंचा तब शाम के सात-आठ बज रहे थे। तब तक कुछ नहीं हुआ था और नीलामी का आखिरी दौर चल रहा था, मुझे लगा कि मेरे लिए चीजें खत्म हो गयी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा था कि मैं मौजूदा (घरेलू) सत्र में खेलूंगा और अगर जरूरत पड़ी तो अगला सत्र खेलने के बाद अपना करियर खत्म कर दूंगा क्योंकि मैं पूरी ज़िंदगी खेलना नहीं चाहता था।’’स्वप्निल ने कहा, ‘‘जीवन में अच्छा करने के लिए अन्य चीजें भी हैं। मैं बहुत निराश था।’’

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2006 में पदार्पण करने वाले 33 साल के स्वप्निल को आरसीबी ने 20 लाख रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया था।

स्वप्निल ने कहा कि आरसीबी के लिए चुना जाना उनके पूरे परिवार के लिए भावनात्मक क्षण था।उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही मेरे परिवार ने फोन किया, हम भावनाओं पर काबू नहीं रख पाये क्योंकि कोई और नहीं समझ सकता कि हमारी यात्रा कितनी भावनात्मक रही है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके