गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Foursome teams who booked IPL Playoff berths to be deprived of home crowd buzz
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (15:53 IST)

IPL 2024 Play off में Neutral Venue के कारण घरेलू दर्शकों के शोर को Miss करेंगी टीमें

IPL 2024 Play off में अहमदाबाद और चेन्नई में होंगे मैच

IPL 2024 Play off में Neutral Venue के कारण घरेलू दर्शकों के शोर को Miss करेंगी टीमें - Foursome teams who booked IPL Playoff berths to be deprived of home crowd buzz
IPL 2024 Play offs में चार टीमों का चयन हो चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्वालिफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के विजेता को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा और वह स्वत ही चेन्नई के चेपॉक में खेले जाने वाले फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

वहीं इनमे से जो टीम हारेगी वह क्वालिफायर 2 में जाएगी और एलिमिनेटर की विजेता टीम से मैच खेलेगी। यह मैच भी  चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के बीच में एलिमिनेटर  मुकाबला होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसका मतलब यह है कि इन चारों टीमों में से किसी टीम को भी अपने घरेलू दर्शकों को समर्थन नहीं मिल पाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बैंगलूरू से 27 रनों से मैच गंवा कर प्लेऑफ से बाहर हो गई। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम कोलकाता के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद बाहर हो गई थी। पिछले सत्र की गत विजेता और उप विजेता की टीम को घरेलू दर्शक मैदान पर नहीं देख पाएंगे।

वैसे तो अगर चेन्नई जीत जाती तो उसे अहमदाबाद में राजस्थान के खिलाफ खेलना होता और यह मैच जीतकर ही वह चेपॉक तक पहुंच सकती थी। लेकिन चेन्नई के फैंस महेंद्र सिंह धोनी के कारण हर मैदान को पीले रंग में रंग देते है। यह हमने पिछले सत्र के फाइनल में ही देखा था। तो चेन्नई के लिए हर मैदान घरेलू मैदान जैसा ही होता है।

अब चेन्नई और गुजरात की प्लेऑफ में गैरमौजूदगी के कारण यह सवाल उठता है कि फैंस किस टीम को ज्यादा समर्धन देंगे। बैंगलूरू ने जिस तरस से 6 मैच लगातार जीतने के बाद वापसी की है उससे यह लगता है कि प्लेऑफ के दौरान कोहली की टीम को सबसे ज्यादा समर्थन मिलने वाला है।

दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में टाई है क्योंकि हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और ओपनर ट्रेविस हेड भारत में काफी मशहूर हो चुके हैं। राजस्थान अपना मैच सबसे पहले अहमदाबाद में खेलेगी और पड़ोसी राज्य होने के कारण उनके फैंस भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अच्छी खासी तादाद में पहुंचेगें।