राजस्थान को बारिश ने दिया झटका, कोलकाता के खिलाफ मैच ना होने से हुआ यह नुकसान
बारिश के कारण कोलकाता और राजस्थान मैच हुआ रद्द
IPL 2024 RR vs KKR रूक रूक कर हो रही बारिश के करण रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 70वें मैच को टॉस के बाद रद्द घोषित कर दिया गया।
बारिश रुकने के बाद अम्पायरो ने मैदान का निरीक्षण करते सात-सात ओवरों मैच की मंजूरी दी। करीब 23:35 बजे कोलकाता ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमारी टीम में एक बदलाव है। अनुकुल टीम में वापस आए हैं। इस पिच को हम ज़्यादा नहीं जानते, हमें नहीं पता कि पिच कैसा व्यवहार करने वाली है। यह सात-सात ओवर का मैच है तो हम पहले गेंदबाजी करते हुए, पिच का व्यवहार जान लेना चाहते हैं।
वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। आज हमारी टीम में अंतिम समय में कुछ एक बदलाव हुए हैं तो मुझे उस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं पता है। हालांकि नांद्रे बर्गर टीम में हैं।
इससे पहले कि मैच शुरु हो पाता बारिश फिर से शुरु हो गई। बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी और अंपायरों ने मैच को आधिकारिक रूप से रद्द घोषित कर दिया गया। राजस्थान की टीम इस मैच को जीतकर अपने पिछले चार मैचों के हार के क्रम को तोड़कर चाह रही था। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों एक-एक अंक बांट दिया गया है जिसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स 20 अंक के साथ शीर्ष पर है। राजस्थान की 17 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है।
इस परिणाम के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। 21 मई को क्वालीफ़ायर वन में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। वहीं 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। दोनों मैच अहमदाबाद में खेले जाएगे।
(एजेंसी)