• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders SRH vs KKR IPL Final MATCH preview, head to head, Dream 11 prediction
Last Updated : शनिवार, 25 मई 2024 (18:36 IST)

एक तरफ गौतम की गंभीर गैंग, दूसरी और कमिंस के खूंखार शेर, कौन मारेगा बाजी? जानें फाइनल मैच की हर डिटेल

IPL Final KKR vs SRH : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में होगा महायुद्ध

एक तरफ गौतम की गंभीर गैंग, दूसरी और कमिंस के खूंखार शेर, कौन मारेगा बाजी? जानें फाइनल मैच की हर डिटेल - Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders SRH vs KKR IPL Final MATCH preview, head to head, Dream 11 prediction
KKR vs SRH

SRH vs KKR IPL 2024 Final Head to Head, Team Preview, Dream 11 Prediction : IPL 2024 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है जहां दो खूंखार टीमों, सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना एक दूसरे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 26 मई को होगा। इन दोनों टीमों का प्रदर्शन आईपीएल 2024 के बेहद ही शानदार रहा है।

कोलकाता टीम ने चौथी बार फाइनल में क्वालीफाई किया है, 2012 और 2014 में उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में ट्रॉफी भी जीती थी, गौतम आज इस टीम के मेंटर हैं जिनकी सूझ बुझ और आक्रामक दृष्टिकोण ने कोलकाता को एक नई ऊर्जा देने का काम किया है, जब इस सीजन की शुरुआत में गौतम गंभीर को मेंटर के रूप में जोड़ा गया था तब शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने भी यही कहा था कि अब तुम्हारे ही हवाले है ये टीम गौतम, तुम्हे ही संभालना है, और आज देखिए गौतम गंभीर के दृढ़निश्चय ने इस टीम को फाइनल में लाकर ही खड़ा किया, वहीँ दूसरी और है सनराइजर्स हैदराबाद, 2016 में इन्होने डेविड वार्नर (David Warner) की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी, तबसे 2020 तक इस टीम ने आईपीएल प्लेऑफ (IPL Playoffs) में क्वालीफाई किया लेकिन उसके बाद पिछले तीन सालों से पॉइंट्स टेबल के निचे ही मंडराती नजर आई है।

प्रशंसक भी कैमरा पर काव्या मारन (Kavya Maran) का उदास चेहरा देख देखकर थक चुके थे लेकिन इस बार हैदराबाद के खिलाडियों ने काव्या के चेहरे से हंसी जाने नहीं दी। आईपीएल ऑक्शन में SRH ने कुछ चेहरों के ऊपर बड़ी रकम लुटा कर अपनी टीम का चेहरा बदलने के लिए शामिल किया था जिसमे शामिल थे, पैट कमिंस (Pat Cummins), जिन्होंने अपनी स्वदेशी टीम ऑस्ट्रेलिया को 6 महीने के अंदर वनडे विश्व कप, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एशेज जिताया, वे 2023 के सबसे सफल  कप्तान रहे, उन्हें SRH 20.5 करोड़ में ख़रीदा था, वहीँ दूसरी और हैं ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रैविस हेड (Travis Head), इस खिलाड़ी का नाम भारतीय सपने में सुनकर काँप जाए, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप में इसी खिलाड़ी ने फाइनल में भारत से खिताब छीनने में ऑस्ट्रेलिया की मदद की थी, इसे 6.80 Cr में ख़रीदा गया था।

लोगों ने हैदराबाद की टीम का मजाक बनाया था कि हैदराबाद ने करोड़ों रूपए फालतू लुटा दिए हैं, इस टीम की किस्मत नहीं चमक सकती, और आज देखिए आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर पैट ने अपनी टीम को फाइनल तक पंहुचा ही दिया, ट्रैविस की क्या ही बात करें, अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने सामने वाली टीमों को खूब धोया है।

हालांकि एक धमेदार शुरुआत के बाद, हैदराबाद बीच में कमजोर पड़ गई थी लेकिन कमिंस कहाँ हारने वालों में से हैं, उनकी टीम ने ऐसा कमबैक किया कि मंच पर एक बार और आग लगा दी।  दोनों ही टीमों से कोई भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं है। यह दर्शाता है कि टीम आगे जाने के लिए आपको गौतम गंभीर और पैट कमिंस जैसी एप्रोच रखने वाले कप्तान या मार्गदर्शक की बेहद जरुरत होती है। कोलकाता ने क्वालीफ़ायर 1 में अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद जो हराकर आईपीएल फाइनल में क्वालीफाई किया था, वहीँ क्वालीफ़ायर 2 में हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर आईपीएल का टिकट जीता। कोलकाता अपना आखिरी मैच 26 अप्रैल को पंजाब के सामने हारी थी तबसे वे 6 में से 4 मैच जीते हैं 2 बिना कोई रिजल्ट निकले। 
 
 
आइए जानते हैं इन दोनों की टीम का हर एक पहलु, जैसे कि Head-To-Head, किन खिलाड़ियों पर होगी नजर, Chennai Pitch Report, Fantasy Team में किस खिलाड़ी को चुनें
 
 
SRH vs KKR Head-To-Head 
आईपीएल में हैदराबाद और कोलकाता 27 मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, इन 27 मैचों में से हैदराबाद ने 9 जीते हैं जबकि कोलकाता 18 मौकों पर विजयी हुई है। 
2023 में एक बार KKR ने SRH को हराया था और एक बार SRH ने KKR को 
2024 में ये दोनों टीमें 2 बार भिड़ी हैं जिसमे दोनों बार हैदराबाद ने ही जीत हांसिल की, तो हेड टू हेड के हिसाब से हमेशा कोलकाता का ही पलड़ा भारी रहा है। 
 
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर 
 
1. सुनील नारायण (Sunil Narine) : नारायण ने 14 मैच में 179.85 की स्ट्राइक रेट और 37.07 एवरेज से 482 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 109 रहा है जो राजस्थान के सामने आया था। साथ थी इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी धूम मचाई है 13 परियों में उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं। 
 
2. ट्रेविस हेड (Travis Head) : हेड ने 14 मैचों में 43.62 की औसत और 192.20 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रहा है।  
 
3.  अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) : अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने सामने वाली टीमों की नाम में दम मचाकर रखा हुआ है, दोनों ही जब फॉर्म में होते हैं तो बीस्ट बन जाते हैं उनके सामने चाहे कोई भी आ जाए, कितना ही अनुभवी बल्लेबाज आ जाए उसकी खैर नहीं होती।  अभिषेक शर्मा ने तो इस आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के (42) भी लगाए हैं। 15 मैच में अभिषेक ने 207.76 की स्ट्राइक रेट से 207.76 रन बनाए हैं। 
 
4. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) : इस मिस्ट्री स्पिनर ने 13 परियों में 16 विकेट लिए है। अगर पिच स्पिन को सपोर्ट करती है तो बल्लेबाजों की खेर नहीं होगी। 
 
SRH vs KKR Dream 11 Fantasy Team 
 
विकेटकीपर: Heinrich Klaasen (VC), Rahmanullah Gurbaz
बल्लेबाज: Travis Head, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer
ऑलराउंडर्स: Sunil Narine (C),  Andre Russell, Nitish Reddy 
गेंदबाज:  Mitchell Starc, T Natarajan, Varun Chakaravarthy

SRH vs KKR Chepauk Stadium, Chennai Pitch Report : 
 जब क्वालीफ़ायर 2 में 24 मई को हैदराबाद का सामना राजस्थान से हुआ तो चेन्नई में ओस का असर नहीं दिखाई दिया, हमेशा की तरह, स्पिनरों को इस पिच पर काफी मदद मिलने की उम्मीद है, बल्लेबाजों को सेटल होने के लिए कुछ वक्त लग सकता है। स्विंग गेंदबाज यहां भी प्रभावशाली हो सकते हैं। 
 
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच?
26 मई को चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। (MA Chidambaram Stadium, Chennai)
 
कहाँ देखे मैच? 
(KKR Vs SRH IPL 2024 Final Live Streaming)
 
Live Broadcast & Streaming  :Star Sports Network & Jio Cinema
 
ये भी पढ़ें
IPL Final 2024: KKR क्यों बन सकती है चैंपियन, जानिए प्लस और माइनस पॉइंट्स