गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. mitchell starc unplayable ball to travis head kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad kkr vs srh qualifier 1
Last Modified: बुधवार, 22 मई 2024 (17:10 IST)

बड़े मैचों के हीरो हैं Mitchell Starc, पैसा वसूल परफॉरमेंस देकर गौतम गंभीर का सीना किया चौड़ा

Travis Head हो चाहे Brendon McCullum, स्टार्क के सामने न कोई टिका है न टिक पाएगा

बड़े मैचों के हीरो हैं Mitchell Starc, पैसा वसूल परफॉरमेंस देकर गौतम गंभीर का सीना किया चौड़ा - mitchell starc unplayable ball to travis head kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad kkr vs srh qualifier 1
Mitchell Starc KKR vs SRH, IPL Qualifier 1 : आईपीएल के क्वालीफ़ायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को हराकर आईपीएल फाइनल (IPL Final) में अपनी जगह पक्की करली है और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की भूमिका इसमें सबसे ज्यादा रही है। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, आईपीएल 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें 24.75 करोड़ में खरीदा था लेकिन सीज़न की शुरुआत में उन्हें 10 रन प्रति ओवर से अधिक की इकॉनमी रेट के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा था।

लोगों ने उनकी परफॉरमेंस देखकर यह कहा था कि कोलकाता ने इतने ज्यादा रूपए देकर हीरे की जगह कोयला खरीद लिया है और अब स्टार्क उन्हें चुना लगा रहा है लेकिन आख़िरकार मिचेल ने दिखा ही दिया कि उनका वर्थ क्या है। अब वे ही लोग सोशल मीडिया पर उनके बारे में पोस्ट कर लिख रहे हैं 'इसलिए बिका था 24.75 करोड़ में बड़े मैचों का स्टार मिचेल स्टार्क' 


Mitchell Starc

 
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद सबसे अहम मैच में स्टार्क ने अपना जलवा दिखाया। हैदराबाद की टीम के ओपनर ट्रैविस हेड (Travis Head) को भला कोन भूल सकता है, वनडे वर्ल्ड कप (IND vs AUS Final) में उन्होंने इसी मैदान पर 137 रन बनाकर लाखों लोगों को साइलेंट किया था लेकिन इस बार उन्ही के ऑस्ट्रेलियाई साथी ने उनको दूसरी ही गेंद पर चलता किया और वे अपना खाता भी न खोल सके।

स्टार्क ने आगे की तरफ तेज डाली हेड ने उसे खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बैट और पैड के बीच से विकेट पर जा लगी। उसके बाद स्टार्क के लिए तीसरा ओवर गेम-चेंजर साबित हुआ क्योंकि उन्होंने लगातार दो गेंदों पर नीतीश कुमार रेड्डी और शाहबाज़ अहमद को आउट किया। 
 
2015 वर्ल्ड कप में ब्रेंडन मैकुलम को भी इसी तरह किया था आउट 
ट्रेविस हेड इस आईपीएल हर गेंदबाज की तबियत ढीली कर रहे थे, उसका बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। जो सामने आता वे उसे मारते, 13  मैचों में उन्होंने 199.63 की स्ट्राइट रेट से 533 रन बनाए लेकिन स्टार्क के सामने वे नहीं चल पाए, ठीक उसी तरह जिस तरह 2015 के फाइनल में (Australia vs New Zealand 2015 World Cup) में Brendon McCullum को 0 पर चलता किया था, ब्रेंडन भी उस टूर्नामेंट में रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। स्टार्क को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला था, उन्होंने उस वर्ल्ड कप में 22 विकेट चटकाए थे। 
 
बड़े मैचों के हीरो होते हैं स्टार्क
स्टार्क के स्पेल के दौरान कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने कहा "यह उनके आलोचकों को जवाब है। इसलिए आप उन्हें मोटी रकम देते हैं।"
 
केविन पीटरसन ने भी स्टार्क की तारीफ़ कर कहा: "आप बड़े क्षणों के बारे में बात करते हैं और आपको बड़े खिलाड़ियों की आवश्यकता है। उस गेंद की ऊर्जा पर एक नजर डालें। उसकी लय पर एक नजर डालें"
ये भी पढ़ें
बाबर के सामने इस पाक कीपर ने पोंछा डॉलर से पसीना, वीडियो हुआ वायरल