बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sunrisers Hybderabad have always lifted IPL trophies under Aussies Skipper
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 5 मार्च 2024 (16:03 IST)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं हैदराबाद के लिए IPL में लकी, काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक

सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को बनाया टीम का नया कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं हैदराबाद के लिए IPL में लकी, काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक - Sunrisers Hybderabad have always lifted IPL trophies under Aussies Skipper
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मारक्रम की जगह ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।उनसे पहले एडन मार्करम टीम की कमान संभाले हुए थे। लेकिन बहुत सोच समझकर पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी गई है।

सनराइजरर्स हैदराबाद ने जब जब आईपीएल ट्रॉफी जीती है तब तब कप्तान एक ऑस्ट्रेलियाई ही रहा है। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2009 में सनराइजर्स हैदराबाद को पहली बार ट्रॉफी जितवाई थी जब टीम का नाम डेकन चार्जर्स था।

इसके बाद साल 2016 में  ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की अगुवाई में टीम ने दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। दिलचस्प बात यह है कि दोनों बार ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खिताबी जीत आई। इस कारण काव्या मारन ने पैट कमिंस को कप्तान बनाया है।
कमिंस ने इससे पहले आईपीएल या किसी भी उच्च स्तरीय टी-20 क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है। कमिंस की कप्तानी में पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और एकदिवसीय विश्वकप जीता था। विश्वकप में उनकी सफलता को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

कमिंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए पिछले आईपीएल सत्र से अपना नाम वापस ले लिया था। कमिंस को इस बार आईपीएल की नीलामी में हैदराबाद ने 20 करोड़ की रकम पर टीम लिया। कमिंस के अलावा हैदराबाद के पास ट्रैविस हेड, मारक्रम, फजलहक फारुकी, हाइनरिक क्लासन, मार्को यानसन जैसे खिलाड़ियों के रूप में विदेशी खिलाड़ियों का एक अच्छा पूल है। कमिंस को कप्तान नियुक्त किए जाने से पहले हैदराबाद ने अपने गेंदबाजी कोच में भी बदलाव किया है।

आगामी आईपीएल में हैदराबाद सनसाईजर कोलकाता में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। हैदराबाद अगले मुकाबले में 27 मार्च को घरेलू मैदान पर मुंबई से भिड़ेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद के तीन साल में चौथे कप्तान बने पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करेंगे। वह पिछले तीन साल में सनराइजर्स की कप्तानी संभालने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

सनराइजर्स ने पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज को 20.50 करोड रुपए में खरीदा था। वह आईपीएल नीलामी में सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

कमिंस दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम की जगह लेंगे जिन्होंने 2023 के सत्र में टीम की अगुवाई की थी।
सनराइजर्स ने कमिंस की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘हमारे नए कप्तान पैट कमिंस।’’

सनराइजर्स 2023 के सत्र में मार्कराम की कप्तानी में अंतिम स्थान पर रही थी। उसकी टीम तब 14 लीग मैच में से केवल चार में जीत दर्ज कर पाई थी। मार्कराम की कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इस साल एसए20 का खिताब जीता था, लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल में अपनी कप्तानी बरकरार नहीं रख सके। वह हालांकि टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

सनराइजर्स पिछले तीन साल में अपने कप्तान बदलता रहा है। इसकी शुरुआत 2021 में हुई जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर को सत्र के बीच में कप्तानी से हटा दिया गया था। सनराइजर्स ने वार्नर की कप्तानी में ही 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था।

वार्नर की जगह न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को कप्तान नियुक्त किया गया। इससे पहले जब वार्नर पर ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप में प्रतिबंध लगाया गया था तब 2018 और 2019 में विलियमसन ने ही सनराइजर्स की कप्तानी संभाली थी। वार्नर ने 2020 में कप्तान के रूप में सनराइजर्स में वापसी की लेकिन 2021 सत्र के दौरान उनके टीम प्रबंधन के साथ रिश्ते बिगड़ने लगे।

वार्नर को 2021 सत्र के बीच में बर्खास्त करके उनकी जगह विलियमसन को कप्तान बनाया गया। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज को 2022 के सत्र में भी कप्तान बनाए रखा गया लेकिन टीम आठवें स्थान पर रही जिसके बाद उन्हें ‘रिलीज’ कर दिया गया था।

कमिंस इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं। हालांकि आईपीएल में यह पहला अवसर होगा जबकि वह किसी टीम की कप्तानी करेंगे। असल में कमिंस को टी20 में शीर्ष स्तर पर कप्तानी करने का अनुभव नहीं है।

कमिंस को हालांकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए अपार सफलता मिली है। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप जीता। ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों प्रतियोगिताओं के फाइनल में भारत को हराया।

आईपीएल में कमिंस ने अभी तक 42 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 45 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट है। इसके अलावा उन्होंने 379 रन बनाए हैं जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 66 रन है।

कमिंस ने आईपीएल में अपना पहला मैच 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेला था। वह 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेले थे और कुछ वर्षों तक आईपीएल से बाहर रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी में कमिंस को 15.50 करोड रुपए की मोटी कीमत पर खरीदा था।

वह 2022 तक कोलकाता की टीम से जुड़े रहे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उन्होंने 2023 में आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था। वह 2024 के सत्र के लिए नीलामी में शामिल हुए तथा आईपीएल के इतिहास में 20 करोड रुपए या इससे अधिक की धनराशि में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलिया के उनके साथी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने हालांकि इसी नीलामी में उनको पीछे छोड़ दिया था। कोलकाता की टीम ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा।

नए कप्तान के अलावा सनराइजर्स ने 2024 आईपीएल सत्र के लिए ब्रायन लारा की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन की जगह टीम के नए तेज गेंदबाजी कोच होंगे।

सनराइजर्स आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में खेलेगा।
ये भी पढ़ें
इस गेंदबाज को संन्यास लेने पर किया मजबूर, पूर्व कीवी क्रिकेटर ने लगाया गंभीर आरोप