शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Riyan Parag's potential is there for everyone to see says RR's Sangakkara
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (15:43 IST)

RR के डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने बताया रियान T20 World Cup में शामिल होने के हकदार हैं या नहीं

IPL के इस सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 22 वर्षीय पराग सिर्फ विराट कोहली Virat Kohli से पीछे हैं

RR के डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने बताया रियान T20 World Cup में शामिल होने के हकदार हैं या नहीं - Riyan Parag's potential is there for everyone to see says RR's Sangakkara
GT vs RR, Kumar Sangakkar on Riyan Parag :  राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा (Kumar Sagakkara) ने फॉर्म में चल रहे रियान पराग (Riyan Parag) की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उसकी काबिलियत हर कोई देख सकता है लेकिन यह नहीं कह सके कि यह युवा भारतीय T20 World Cup की टीम में जगह हासिल करने का हकदार है।
 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 22 वर्षीय पराग सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) से पीछे हैं, उन्होंने 261 रन बनाए हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 84 रन रहा।
 
हालांकि बीती रात पराग की 48 गेंद में 76 रन की पारी बेकार चली गई क्योंकि Gujarat Titans ने 196 रन का लक्ष्य अंतिम गेंद में हासिल कर Rajasthan Royals की लगातार चार मैच से चली आ रही जीत की लय तोड़ दी।
यह पूछने पर कि क्या असम का यह क्रिकेटर इस साल West Indies और USA में होने वाले T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में जगह की दौड़ में शामिल हो सकता है तो संगकारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर कोई उसकी काबिलियत देख सकता है। मुझे लगता है कि रियान के लिए राजस्थान की टीम और इस सत्र पर ध्यान लगाना अहम है क्योंकि टी20 विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार इसके बाद ही होगा। ’’
 
संगकारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको भविष्य के बारे में ज्यादा आगे नहीं देखना चाहिए। जब तक वह कड़ी मेहनत कर रहता है, अच्छी बल्लेबाजी करता है, संयोजित रहता है और अच्छा प्रदर्शन करता रहता है तो सारी अच्छी चीजें होती रहेंगी। ’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2024 : Shubman और Rishabh Pant के बाद अब संजू को लगा लाखों का झटका