• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. We thought this would be the winning score, sanju samson Rajasthan royals vs gujarat titans
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (11:36 IST)

संजू थे स्कोर को लेकर कॉन्फिडेंट लेकिन Rashid Khan ने घर में जाकर फेरा उनके सपनों पर पानी

GT vs RR : Rashid Khan के नाबाद 24 रनों की विस्फोटक पारी ने तोड़ी राजस्थान रॉयल्स की जीत की लय

संजू थे स्कोर को लेकर कॉन्फिडेंट लेकिन Rashid Khan ने घर में जाकर फेरा उनके सपनों पर पानी - We thought this would be the winning score, sanju samson Rajasthan royals vs gujarat titans
IPL 2024 RR vs GT Rashid Khan : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ करीबी मुकाबले में तीन विकेट की हार के बाद काफी निराश नजर आए और उनका मानना है कि उनकी टीम को स्कोर का बचाव करना चाहिए था।
 
रॉयल्स के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम ने Rashid Khan (11 गेंद में नाबाद 24) और Rahul Tewatia (11 गेंद में 21 रन, तीन चौके) के बीच सातवें विकेट की 14 गेंद में 36 रन की साझेदारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान Shubman Gill (72) और Sai Sudarshan (35) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
 
Riyan Parag (48 गेंद में 76 रन, पांच छक्के, तीन चौके) और Sanju Samson (38 गेंद में नाबाद 68 रन, दो छक्के, सात चौके) ने इससे पहले अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की जिससे Rajasthan Royals ने तीन विकेट पर 196 रन बनाए। टीम अंतिम आठ ओवर में 108 रन जोड़े में सफल रही।

ये भी पढ़ें
MI के कप्तान Hardik Pandya का सौतेला भाई गिरफ्तार, 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला