रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Confidence, hard work at domestic level matters, Shashank Singh on nitish kumar, ashutosh sharma, angkrish raghuvanshi
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (18:08 IST)

IPL 2024 : पंजाब की खोज शशांक सिंह ने बताया किस तरह नीतिश, अंगकृष और आशुतोष को मिल रही कामयाबी

इस IPL में एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन दे रहे Shashank Singh ने बताया क्या है इन खिलाड़ियों की कामयाबी का राज

IPL 2024 : पंजाब की खोज शशांक सिंह ने बताया किस तरह नीतिश, अंगकृष और आशुतोष को मिल रही कामयाबी - Confidence, hard work at domestic level matters, Shashank Singh on nitish kumar, ashutosh sharma, angkrish raghuvanshi
IPL 2024, Shashank Singh, Punjab Kings : पंजाब किंग्स की नई खोज शशांक सिंह ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में नए खिलाड़ियों को मिल रही सफलता के पीछे उनका आत्मविश्वास और घरेलू क्रिकेट में की गई अपार मेहनत है।
 
Sunrisers Hyderabad (SRH) के खिलाफ जीत के लिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए Shashank Singh ने 25 गेंद में 46 रन बनाए और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने 15 गेंद में 33 रन की पारी खेली लेकिन उनकी टीम दो रन से चूक गई।
 
शशांक ने इससे पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।
 
हार के बावजूद प्रशंसा के पात्र बने शशांक ने कहा ,‘‘ आत्मविश्वास सबसे जरूरी है। जिस तरह से हम घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। सनराइजर्स के नीतिश रेड्डी को देखिये जो घरेलू क्रिकेट में हर प्रारूप में रन बनाता और विकेट लेता है।’’
 
Nitish Kumar Reddy ने सनराइजर्स के लिए 37 गेंद में 64 रन बनाए। केकेआर के अंगकृष रघुवंशी भी अच्छी पारियां खेलने में कामयाब रहे हैं।
शशांक ने कहा ,‘‘ हम जिस तरह से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। नीतिश, अंगकृष और आशुतोष ने मुश्ताक अली, विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी में रन बनाए हैं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ आप इन खिलाड़ियों को गुमनाम कह सकते हैं लेकिन घरेलू सर्किट में ये जाने माने नाम हैं। इन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेला है और आईपीएल में उनका प्रदर्शन उसका ईनाम है। इस स्तर पर क्रिकेट आत्मविश्वास का ही खेल है।’’
 
हार से निराश शशांक ने कहा ,‘‘ हम दो रन से हार गए और हार सबसे दर्दनाक होती है क्योंकि हम जीतने के लिए खेलते हैं । हार तो हार ही है , चाहे दो रन से हो या 20 रन से। हमें आखिरी ओवर तक जीत का यकीन था।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीजेश की बेहतरीन गोलकीपिंग भी भारत की हार टाल ना सकी, ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता