गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Mumbai Indians wins the toss & opts to bowl first against Sunrisers Hyderabad
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2024 (19:25 IST)

IPL 2024: मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

IPL 2024: मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video) - Mumbai Indians wins the toss & opts to bowl first against Sunrisers Hyderabad
IPL 2024 MI vs SRH  मुम्बई इंडियंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज वानखेडे स्‍टेडियम में मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद हार्दिक ने कहा कि उनकी टीम ने चेज अच्छा नहीं किया है लेकिन पिच फ्रेश नजर आ रही है और शुरुआत में नई गेंद से मदद मिल सकती है। मुंबई की टीम में एक बदलाव है अंशुल कंबोज पदार्पण करेंगे और गेराल्ड कोएत्जी बाहर हैं। कंबोज मीडियम पेसर हैं और हरियाणा के करनाल से आते हैं।

वहीं हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है और वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस मैच को अलग मैच के तौर पर देख रही है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

मुंबई : इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा।

हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नीतीश रेड्डी, हाइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को यानसन, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
ये भी पढ़ें
राजस्थान के खिलाफ दिल्ली के लिये करो या मरो का मुकाबला, नजरें मैकगुर्क और पंत पर