• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Lucknow Super Giants to miss Speed sensation Mayank Yadav for remainder of IPL 204
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2024 (15:49 IST)

IPL 2024 में मयंक को मिस करेगी लखनऊ की टीम, कोलकाता के खिलाफ ही दिख गया ट्रेलर

IPL में आगे नहीं खेल सकेंगे मयंक यादव

Mayank Yadav Pace
तेज गेंदबाज मयंक यादव पेट के निचले हिस्से की मांसपेशी में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में अब आगे नहीं खेल सकेंगे। लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने यह जानकारी दी।मयंक यादव की अनुपस्थिति में लखनऊ की गेंदबाजी धारहीन दिखी और कोलकाता ने 20 ओवर में 235 रन बनाए। ऐसे में लगातार तीसरी बार प्लेऑफ की जगह बनाने के लिए आतुर लखनऊ की टीम के लिए यह एक बुरी खबर जैसा है।

मयंक की फिटनेस के बारे में लैंगर ने कहा ,‘‘ हम दुआ करेंगे कि वह खेल सके। उम्मीद है कि प्लेआफ में लेकिन मैं यथार्थवादी हूं और मुझे लगता नहीं है कि वह टूर्नामेंट खेल सकेंगे।’’

इस बार आईपीएल में 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक ने चार मैचों में सात विकेट चटकाये हैं । लेकिन दो मैचों में वह अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके।

लैंगर ने कहा ,‘‘ मयंक का स्कैन कराया गया है। उसे उसी जगह पर चोट लगी जहां पहले लगी थी । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उसने बुमराह से भी बात की थी जिसने उसे समझाया कि चोटें तेज गेंदबाज के कैरियर का हिस्सा होती हैं।’’

मयंक की गैर मौजूदगी में कोलकाता ने लखनऊ के खिलाफ बनाए 235 रन

सुनील नारायण की (81) रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की फिल सॉल्ट और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 61 रन जोडे। पांचवें ओवर में नवीन उल हक ने फिल सॉल्ट को आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। सॉल्ट ने 14 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से (32) रन बनाये। इसके बाद 12वें ओवर में रवि बिश्नोई ने सुनील नारायण को आउट किया।
LSG vs KKR
LSG vs KKR

सुनील नारायण ने 39 गेंदों में छह चौके और सात छक्के लगाते हुए तूफानी अंदाज में (81) रनों की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी (32), आंद्रे रसल (12), रिंकू सिंह (16) और कप्तान श्रेयस अय्यर (23) रन बनाकर आउट हुये। रमनदीप सिंह 25 और वेंकटेश अय्यर (1) रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 235 रनों का स्कोर खड़ा किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन उल हक ने तीन विकेट लिये। यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
भारतीय कंपनी Amul होगी T20 World Cup में मेजबान अमेरिकी टीम की प्राथमिक स्पॉन्सर