शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. KL Rahul says poor performance overall after a heavy defeat against KKR
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2024 (12:04 IST)

KKR से मिली शर्मनाक हार के बाद क्या बोले KL Rahul? प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतने होंगे इतने मैच

Kolkata Knight Riders ने Lucknow Super Giants ko 98 रनों से हराया

kl rahul after 98 runs defeat against kkr hindi news
KKR vs LSG :  कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) मैच में हारने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा।
 
फॉर्म में चल रहे सुनील नारायण (Sunil Narine) के अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने एलएसजी पर 98 रन से जीत हासिल की।
 
राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘हमारे सामने बड़ा लक्ष्य था। बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण में हमने बेहद खराब प्रदर्शन किया। हमारा प्रदर्शन आज उम्मीदें के मुताबिक नहीं रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विकेट अच्छा था, पिच इतनी खराब नहीं थी। लेकिन लक्ष्य 20-30 रन अधिक था। हमारी बल्लेबाजी काफी खराब रही। हमें रणनीति का कार्यान्वयन करना चाहिए था जो हम नहीं कर सके। ’’
 
राहुल ने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद हम इस मैच के बजाय आगे के बारे में सोचेंगे। यह हमारा घरेलू मैदान पर अंतिम मैच था। प्लेऑफ में जाने के लिए हमें अब बाकी तीनों मैच जीतने होंगे। हमें निडर होकर बल्लेबाजी करनी होगी। ’’  (भाषा)

ये भी पढ़ें
MI vs SRH Match Preview : वानखेड़े में मुंबई बिगाड़ सकती है हैदराबाद का खेल, जानें सारे रिकॉर्ड