गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sharukha Khan enlightens about intriguing characters in Kolkata dugout
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2024 (16:39 IST)

कोलकाता टीम में कौन है सुपरमैन, कौन है फैशनपरस्त, शाहरुख ने किए मजेदार खुलासे

कोलकाता टीम में कौन है सुपरमैन, कौन है फैशनपरस्त, शाहरुख ने किए मजेदार खुलासे - Sharukha Khan enlightens about intriguing characters in Kolkata dugout
पिछले एक दशक से अधिक समय से सुनील नारायण ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम मालिक शाहरूख खान ने उन्हें ‘सुपरमैन’ करार देते हुए टीम की सफलता के पीछे असली ऊर्जा बताया।केकेआर फिलहाल आईपीएल की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। नारायण ने अब तक इस सत्र में एक शतक और दो अर्धशतक के अलावा दर्जन भर चटकाये हैं।

शाहरूख ने स्टार स्पोटर्स के ‘ नाइट क्लब प्रेजेंट्स किंग खान रूल्स’ पर कहा ,‘ हम अपने घर में उसे सुपरमैन बुलाते हैं। मैदान पर वह बॉस है। बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर, फील्डर। वह सबकुछ है।’’

केकेआर की 2012 और 2014 में खिताबी जीत में नारायण ने 21 और 24 विकेट लिये थे।शाहरूख ने कहा ,‘‘ वह इतना ऊर्जावान है। हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास भारतीय और विदेशी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। नारायण और आंद्रे रसेल के बिना केकेआर की कल्पना नहीं हो सकती। जब ये चोटिल होते हैं तो मुझे चिंता हो जाती है कि हम कैसे करेंगे। इतने साल से ये हमारे साथ हैं कि परिवार का हिस्सा बन गए हैं।’’

नित नई हेयरस्टाइल रखने वाले रसेल को शाहरूख ने फैशनपरस्त कहा।उन्होंने कहा ,‘‘ वह इतना शानदार क्रिकेटर है। वह हमें यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल की याद दिलाता है। वह उसी की तरह है और फैशनपरस्त भी है। ’’रसेल और रिंकू सिंह की गहरी दोस्ती को शोले के ‘जय वीरू’ की उपमा देते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ रिंकू और रसेल की दोस्ती जय वीरू की तरह है। वे एक दूसरे के काफी करीब है और एक दूसरे की मदद भी करते हैं। ’’

श्रेयस अय्यर सकारात्मक के साथ चुनौतियों का करते है सामना :अभिषेक नायर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक कोच अभिषेक नायर कहा कि श्रेयस अय्यर अपने सामने आने वाली चुनौतियों का सकारात्मक सोच के साथ सामना करते है।अभिषेक नायर ने कहा, “वह उन लोगों में से हैं जो मानसिक तौर पर काफ़ी मज़बूत हैं। उनके अंदर किसी चीज़ के लिए शिकायत करने की आदत नहीं है। कुछ चीजे उनके नियंत्रण में नहीं है लेकिन फ़िटनेस एक ऐसी चीज है जिसे नियंत्रित करना उनके बस में है। हमारे मेडिकल स्टाफ ने उनके ऊपर काफी मेहनत की है। रिजेक्ट होने के बावजूद उनकी सोच काफी सकारात्मक है और उनका ध्यान वापसी करने पर है।”
उन्होंने कहा, “भले ही वह आईपीएल खेल रहे हों या भारत के लिए वह हमेशा रन बनाने की ही सोचते हैं। ऐसा नहीं है कि वह उनके साथ हुए इन घटनाक्रमों से प्रभावित नहीं हुए हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इन सबको हैंडल किया है वो तारीफ के काबिल है।”अय्यर ने गुरुवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। आंद्रे रसल के साथ उन्होंने बड़े शॉट्स लगाने का अभ्यास किया। अय्यर के सामने सबसे नई चुनौती मुम्बई इंडियंस को उस वेन्यू पर हराना है, जहां उनकी टीम को पिछले 12 वर्षों से जीत का इंतजार है।
ये भी पढ़ें
7 नंबर जर्सी पर साइन कर माही ने मुस्तफिजुर को किया IPL 2024 से विदा